अग्निपरीक्षा के दौरान अपनी बेटी की तलाश में दर-ब-दर भटकते नजर आए विद्युत जामवाल, ट्रेलर देख हैरान रह जाएंगे आप

 

Khuda Haafiz Chapter 2: Trailer Out Vidyut Jamwal films trailer released.

Khuda Haafiz Chapter 2 Trailer Out विद्युत जामवाल की एक्शन से भरपूर फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्शन और फैमिली ड्रामा से भरपूर एक ट्रेलर में अभिनेता अपनी बेटी नंदनी की तलाश में दर-ब-दर भटकते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। Khuda Haafiz Chapter 2 Trailer Out: अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन से लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इस ट्रेलर में विद्युत का पहली फिल्म की तरह ही धमाकेदार एक्शन दिख रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाया है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

यहां देखें ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत एक धमाकेदार डायलॉग से होती है,  जिसके बाद ट्रेलर पूरी तरह से फैमिली और एक्शन के तड़के से साथ नजर आता है।  जिसमें विद्युत अपनी बेटी नंदनी की तलाश में देश-विदेश भटक रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में फिल्म के पहले पार्ट का रोमांस सॉन्ग आप हमारी जान बन गए भी सुनाई दे रहा है, जो ट्रेलर को एक इमोशनल टच भी दे रहा है।

एक्शन और इमोशन से भरे 2 मिनट 24 सेकेंड के इस ट्रेलर में विद्युत जमावाल जबरदस्त एक्शन के बीच अपनी फैमिली के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को पैनोरमा स्टूडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 

विद्युत जामवाल की ये फिल्म अब अगले महीने 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खुदा हाफिज 2 की नई रिलीज डेट का एलान एक टीजर वीडियो साझा कर किया है। इस टीजर वीडियो में अभिनेता विद्युत जामवाल भारी बारिश के बीच एक्शन करते हुए दिख रहे हैं, क्योंकि वीडियो में उनके आस-पास कुछ लोग लेटे हुए भी नजर आ रहे हैं। साथ ही वो टीजर में किसी को फाइट के लिए ललकार रहे हैं।

8 जुलाई को  रिलीज होगी फिल्म

खुदा हाफिज चैप्टर 2 की नई रिलीज डेट का एलान करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो को शेयर कर लिखा, वो हमेशा अपने परिवार के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा। अब खुदा हाफिज चैप्टर 2, 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।

विद्युत जामवाल की ये एक्शन पैक्ड ड्रामा खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने खुदा हाफिज चैप्टर 2, अग्नि परीक्षा की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।

वहीं, इससे पहले चर्चाएं थी कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फारूक कबीर के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई खुदा हाफिज का सीक्वल है।