कर्नाटक में कोरोना के मिले तीन हजार से अधिक नए मामले, सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)

कर्नाटक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां तीन हजार से अधिक नए मामले मिले हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसे लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

बेंगलूरु, आइएएनएस। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) ने बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है। बोम्मई ने सोमवार को कहा कि वह रिपोर्ट को देखने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया है कि वह जिलावार बैठक कर रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके आधार पर निर्णय लिये जायेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है। बोम्मई ने पिछले साल दूसरी लहर के दौरान कहा था कि फंड जारी कर दिया गया है और अगर किसी को छोड़ दिया गया है, तो उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।बता दें, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए हैं। जबकि रविवार को 4,270 केस दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 25,782 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में अब तक कोरोना के  कुल 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 701 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।