Delhi News बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) बांबे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने लोगों को छूट दी है कि वे अपने बिजली बिल किस्तों में भी चुका सकेंगे जिससे देश की राजधानी दिल्ली के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
नई दिल्ली surender Aggarwal। देश की राजधानी दिल्ली के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को संबंधित कंपनी ने बड़ी राहत प्रदान की है। इसके तहत बिजली उपभोक्ता अब अपने बिजली बिल का भुगतान किस्तों में कर सकेंगे। बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) बांबे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है। इससे उपभोक्ताओं को अपना बिल भुगतान करने में आसानी होगी।
बता दें कि दिल्ली में अक्सर पैसे की कमी की वजह से उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सकते हैं। बाद में उन्हें जुर्माना देना पड़ता है। कई बार समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने से बिजली कनेक्शन भी कट जाता है। इसी तरह से नया बिजली कनेक्शन लेते समय भी तय शुल्क एक साथ जमा करने में कई उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं, दिल्ली के उपभोक्ताओं की इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए बीएसईएस ने किस्तों में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार 24 माह में देय राशि जमा कर सकते हैं।बीएसईएस अधिकारियों का कहना है कि इससे उपभोक्ताओं को लाभ होने के साथ ही बकाया बिजली बिल वसूली में तेजी आएगी।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड
का उपयोग करना होगा। उपभोक्ता को बीएसईएस की वेबसाइट पर जाकर किस्त में
भुगतान का विकल्प चुनना होगा। इससे लोगों को बड़ी सहूलियत और सुविधा
मिलेगी। लोग लापरवाही नहीं बरतें, वरना बिजली बिल जमा करने में दिक्कत भी आ
सकती है।
यह भी जानें कि कैसे चेक करें बिजली बिल और कैसे करें भुगतान
- स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट में जाएं
- स्टेप-2 Account Number Submit करें
- स्टेप-3 बिजली बिल की राशि चेक करें
- स्टेप-4 बिजली बिल देखें
- स्टेप-1 वेबसाइट को ओपन करें
- स्टेप-2 अकाउंट नंबर भरकर सबमिट करें
- स्टेप-3 अपना बिजली का बिल देखें
- देरी करने पर अतिरिक्त बिल जमा करना पड़ता है