राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका, भाजपा ने ईडी और कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत की

 

मतदान का दिन निकट आते देख कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है।

राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए दस जून को मतदान होना है। मतदान का दिन निकट आते देख कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताते हुए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को शिकायत की है।

 संवाददाता, जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए दस जून को मतदान होना है। मतदान का दिन निकट आते देख कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस ने खुद के पास 126 वोट होने का दावा किया है। कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताते हुए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को शिकायत की है। मुख्य सचेतक महेश जोशी गुप्ता से मिले और भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। जोशी ने पिछले सप्ताह राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत की थी जांच पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच को सौंपी गई है।

वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा को पत्र लिखकर राज्यसभा चुनाव में कालेधन के दुरूपयोग की आशंका जताई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्यसभा की चार सीटों पर निष्पक्ष,स्वतंत्र एवं भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव करवाने के लिए ईडी द्वारा जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के माध्यम से विपक्ष के विधायकों पर निशाना बना सकती है।तीन सीटें जीतने के लिए कांग्रेस साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही है। उधर भाजपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे सुभाष चंद्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के आठ विधायक क्रास वोटिंग करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे भाजपा के 30 विधायकों के साथ ही 12 अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है।इनमें कांग्रेस के आठ और दूसरी पार्टियों के चार विधायक क्रास वोटिंग करेंगे ।

बीटीपी कांग्रेस और रालोपा चंद्रा के साथ

इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के तीन विधायकों ने निर्दलीय सुभाष चंद्रा के पक्ष में मतदान करने की बात कही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने रालोपा के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल पर 40 करोड़ की रकम में समर्थन देने का आरोप लगाया है। भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी)के दो विधायकों ने मंगलवार को उदयपुर पहुंच कर कांग्रेस का समर्थन देने की बात कही। दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी से मुलाकात की । सीएम ने दोनों विधायकों को पिछले साल हुए आदिवासी आंदोलन में दर्ज मुकदमें वापस लेने को लेकर विचार करने का आश्वासन दिया । माकपा के दोनों विधायकों की भी सीएम से बात हुई है।

भाजपा विधायकों ने योग किया और कांग्रेस विधायकों ने जादू देखा

जयपुर के एक रिसोर्ट में बाड़ाबंदी के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने मंगलवार सुबह योग और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से दिनचर्या शुरू की। इसके बाद सत्र हुए। भाजपा ने विधायक अभ्यास वर्ग नाम दिया है। अभ्यासवर्ग में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं हमारी विकास यात्रा, मीडिया एवं सोशल मीडिया और भाजपा सरकारों के सुशासन को लेकर अलग-अलग सत्र हुए। विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया।

इस बीच भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने पांच साल पुराने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-41 के तहत नोटिस जारी किया है। उधर, कांग्रेस के विधायकों ने उदयपुर के ताज अरावली होटल में जादू का खेल देखने के साथ ही क्रिकेट खेला। सीएम ने विधायकों से अलग-अलग और सामूहिक चर्चा की।