विधान परिषद चुनाव: भाजपा ने जारी की यूपी, महाराष्ट्र और बिहार के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें

 

भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और बिहार की राज्य विधान परिषदों के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक सूची बुधवार को जारी की। उत्तर प्रदेश से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया गया है।

 नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की राज्य विधान परिषदों के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। भाजपा ने उत्तर प्रदेश से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी सहित 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश से भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यरप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, महाराष्ट्र से प्रवीण यशवंत दारेकर, प्रो. राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे और प्रसाद मिनेश लाड को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा उम्मीदवारों की इस सूची में केवल एक महिला को जगह दी गई है।

केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी का खत्म होने जा रहा कार्यकाल

बता दें, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पंचायती राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी का बतौर एमएलसी कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। इसके अलावा, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयालु अभी विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नही हैं। विधान परिषद की 13 सीटें इस साल छह जुलाई को रिक्त हो रही हैं।

20 जून को होगा मतदान

विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन 9 जून तक होंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी। नाम वापसी की तारीख 13 जून है। मतदान 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

बिहार में पुराने कार्यकर्ताओं को मौका

बता करें बिहार की, तो भाजपा ने पुराने कार्यकर्ताओं को मौका दिया है। हरि साहनी दरभंगा के तो अनिल शर्मा जहानाबाद के हैं। दोनों को भाजपा में राजनीति करते तीन दशक हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन में विभिन्न पदों पर काम किया। साहनी दरभंगा के जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें दो बार दरभंगा का जिलाध्यक्ष भी बनाया गया है। इसके अलावा, वे 2015 में बहादुरपुर से चुनाव लड़ चुके हैं। इस समय दरभंगा से भाजपा के एमएलसी अर्जुन सहनी है, जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

27 सीटों पर विधायक चुनते हैं एमएलसी

बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्य होते हैं। इनमें से 27 सीटों पर चुनाव विधायकों के द्वारा होता है। इन 27 सीटों में से 7 सीटें इस साल 21 जुलाई को खाली हो रही हैं। विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह सदस्य चुने जाते हैं। इसके अलावा, स्थानीय निकायों के प्रत‍िन‍िधियों के मत से 24 सदस्‍य चुने जाते हैं। जबकि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करते हैं।