Congress News उदयपुर चिंतन शिविर की तर्ज पर दिल्ली में चल रहे दो दिवसीय नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें राहुल गांधी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया गया।
नई दिल्ली Anuradha Aggarwal। दिल्ली कांग्रेस ने वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। दरअसल, उदयपुर चिंतन शिविर की तर्ज पर दिल्ली में चल रहे दो दिवसीय नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें राहुल गांधी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया गया। कांस्टीटयूशन क्लब के कांग्रेसियों से पूरे भरे सदन में इस प्रस्ताव को हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
पार्टी फिर से राहुल गांधी के नेतृत्व में होगी मजबूत
चौधरी ने कहा इस चुनौतीपूर्ण समय में राहुल गांधी जैसा मजबूत नेता, जो सच्चाई के लिए लड़ता है, के नेतृत्व में पार्टी फिर से जीवंत होकर अधिक मजबूत बनेगी। उनके सामने आकर लड़ने से कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी के झूठ को उजागर करेगी, जिन्होंने लोगों को गुमराह कर देश को बर्बाद करने की गलत नीतियां अपनाई हुई है।
जनसमर्थन जुटाने का संकल्प
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी प्रेम लता ने भी नव संकल्प शिविर में शिरकत की। संकल्प लिया गया कि जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के पास जाएंगे और भाजपा व आम आदमी पार्टी के कुशासन, भ्रष्टाचार, झूठे एवं अधूरे वादों का पर्दाफाश करेंगे। कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वेच्छा से बूथ टेबल का प्रबंधन और पार्टी उम्मीदवार के लिए जन समर्थन जुटाने का संकल्प लिया है।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के अलावा पूर्व सांसद रमेश कुमार, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, डा किरण वालिया, मंगत राम सिंघल, डा नरेंद्र नाथ, रमाकांत गोस्वामी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन अनिल भारद्वाज, वरिष्ठ नेता अलका लांबा, प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन, मुदित अग्रवाल, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन सहित अन्य नेता भी शिविर में शामिल हुए।