राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को समर्थन देने के मुद्दे पर राज्य के छोटे दलों ने उसकी बांहें मरोड़नी शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर आघाड़ी के तीनों दल अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर भी ले जाने लगे हैं।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को समर्थन देने के मुद्दे पर राज्य के छोटे दलों ने उसकी बांहें मरोड़नी शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर आघाड़ी के तीनों दल अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर भी ले जाने लगे हैं। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है। इन छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए राज्यसभा चुनाव में 24 साल बाद मतदान कराने की नौबत आ गई है।
दो दिन पहले ही दो विधायकों वाली समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा था कि वे महाविकास आघाड़ी के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने सरकार बनते समय तय किए गए न्यूनतम साझा कार्यक्रमों को पूरा न किए जाने का मुद्दा भी उठाया था। आज उन्हीं की पार्टी के विधायक रईस शेख भी अपने अध्यक्ष की भाषा दोहराते दिखे। यानी सपा ने अभी महाविकास आघाड़ी को समर्थन देने के मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
इसी प्रकार आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को नांदेड़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यदि आघाड़ी को हमारा समर्थन चाहिए, तो उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए। अब तक आघाड़ी के किसी नेता ने हमसे संपर्क नहीं किया है।
औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने भी कहा है जिन विधानसभा क्षेत्रों से एआईएमआईएम के विधायक जीते हैं, उनसे जुड़े कुछ मुद्दे हैं। उनका निवारण होना चाहिए। यदि सत्तारूढ़ गठबंधन भाजपा को हराना चाहता है, तो उसे हमसे खुलकर समर्थन मांगना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी के भी दो विधायक हैं।
महाराष्ट्र के एक जिले पालघर में ही सीमित तीन विधायकों वाली पार्टी बहुजन विकास आघाड़ी के मुखिया हितेंद्र ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि हमारे लिए कोई राजनीतिक दल अछूत नहीं है। हम मतदान के दिन ही तय करेंगे कि किसे समर्थन देना है। हालांकि हितेंद्र ठाकुर की पार्टी अभी महाविकास आघाड़ी सरकार को ही समर्थन दे रही है। लेकिन उनके तीन विधायक राज्यसभा की छठवीं सीट के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए मंगलवार को भाजपा नेता गिरीश महाजन ने उनसे मुलाकात की। सत्तारूढ़ आघाड़ी के वरिष्ठ नेता भी उनके संपर्क में हैं।
इस बीच महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों ने अपने-अपने विधायकों को दक्षिण मुंबई में विधानभवन के निकट के पांच सितारा होटलों में रखना शुरू कर दिया है। शिवसेना के विधायक नरीमन प्वाइंट स्थित एक पांचसितारा होटल में पहुंच गए हैं।