इलेक्ट्रिक बसों में मेट्रो का अहसास, भीषण गर्मी और प्रदूषण दोनों से मुक्ति; पढ़ें- कैसा है यात्रियों का अनुभव

 

दिल्ली के लोगों ने इलेक्ट्रिक बसों को सराहा, उत्साहित केजरीवाल सरकार और बढ़ाएगी संख्या

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को पिछले माह बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली की सड़कों पर 150 नई इलेक्ट्रिक बसें चलने से लोगों को भीषण गर्मी और प्रदूषण से राहत मिली है। यात्रियों की प्रतिक्रिया से उत्साहित सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में इजाफा करने जा रही है।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने कामों को लेकर देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन व्यवस्था में सुधार दिल्ली में दिखाई भी दे रहा है। कुल मिलाकर दिल्ली में नागरिक सेवाओं में सुधार पर लगातार काम हो रहा है। इसी कड़ी में पिछले माह केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर 150 नई इलेक्ट्रिक बसें उतारीं, जिसने कुछ दिन में ही लोगों का दिल जीत लिया है। बस में सफर करने वाले यात्रियों के अनुसार नई इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो के सफर जैसा अहसास कराती हैं। यात्रियों की इस प्रतिक्रिया से उत्साहित सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। वीडियों में देखें- इलेक्ट्रिक बस की खासियतें और यात्रियों की प्रतिक्रियाएं।

दिल्ली में रोजाना बसों के जरिये सफर करने वाले रमेश ने बताया कि इलेक्ट्रक बसों का सफर इसलिए अच्छा लगता है, क्योंकि कम दाम में हम भी मेट्रो जैसा एहसास कर पाते हैं।

संजीव मिश्रा ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन शुरू होने से मैं भी अब एसी बस में सफर करने लगा हूं। यह सब केजरीवाल सरकार की वजह से संभव हो पाया है।

वहीं पूजा सिंह ने कहा कि कभी बसों में सफर करना मतलब मुश्किलों से जूझना होता था। अब इलेक्ट्रिक बसों ने महिलाओं का भी सफर आसान और सुरक्षित कर दिया है।