क्राइम ब्रांच में दर्ज हथियार तस्करी के तीन मामलों में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। चार साल से क्राइम ब्रांच इसकी तलाश कर रही थी। आराेपित अवैध हथियार बनाकर उसे अपने गिरोह से जुड़े तस्करों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को मुहैया करा रहा था।
नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेवात इलाके के कुख्यात अवैध हथियार निर्माता व सप्लायर राहुल खान को गिरफ्तार कर लिया है। सन 2019 में क्राइम ब्रांच में दर्ज हथियार तस्करी के तीन मामलों में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। चार साल से क्राइम ब्रांच इसकी तलाश कर रही थी। आराेपित अवैध हथियार बनाकर उसे अपने गिरोह से जुड़े तस्करों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को मुहैया करा रहा था। डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक राहुल, भरतपुर, राजस्थान का रहने वाला है।उक्त मामलों की जांच में पता चला कि राहुल मुख्य हथियार निर्माण और आपूर्तिकर्ता है। काफी प्रयास के बावजूद उसे नहीं दबोचा जा सका। जबकि समसू उर्फ समसुद्दीन, मथुरा उत्तर प्रदेश, काला उर्फ इब्रान, भरतपुर, राजस्थान, मम्मन, भरतपुर, सनी, सागरपुर, दिल्ली, मोनू उर्फ आकाश, विकासपुरी दिल्ली, नौमान, नूंह, हरियाणा, नज़र हुसैन, भरतपुर, तालीम खान, भरतपुर, जुबेर खान, भरतपुर व मुहम्मद ताहिर, अजय एन्क्लेव, एक्सटेंशन, तिहाड़ कैंप हरि नगर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 15 कटटा व 20 मिले थे।
तमाम प्रयास के बाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा की टीम ने रविवार को राहुल को दबोच लिया। उसके पिता, चाचा व अन्य रिश्तेदारों जैसे इब्रान, इरफान और मोबिन घडाजान की पहाड़ी भरतपुर, राजस्थान में अवैध हथियार बनाने का कारोबार करते हैं। उसके पिता पानी के नल बनाने के बहाने स्थानीय हार्डवेयर मार्केट से कच्चा माल लाकर कटटा बनाता था जिसे समसुददीन और इरफान कम दर पर खरीदकर उसे दिल्ली और यूपी में भी उच्च दर पर बेचते थे। राहुल के पास से दो कटटा व हथियार बनाने वाले औजार बरामद किए गए