व्यस्त समय में ठहर गई मेट्रो, यात्री काफी देर हुए परेशान

 

यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओएचई टूटने से परिचालन बाधित।

ओएचई ठीक कर देने के बाद भी आवागमन सामान्य होने में काफी समय लगा। बड़ी संख्या में यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से निकलकर बसों व आटो-टैक्सियों से गंतव्य तक जाना पड़ा। नोएडा और गाजियाबाद में भी ब्लू लाइन के रूट पर यात्री परेशान रहे।

नई दिल्लीA.k.Aggarwal  । यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास ओवर हेड इक्वीपमेंट (ओएचई) टूटने से सोमवार शाम व्यस्त समय में ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित हो गई। नोएडा और वैशाली से लेकर द्वारका तक आने व जाने के दोनों रूटों पर लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक यात्री परेशान रहे।

jagran

ओएचई ठीक होने में लगा काफी समय

ओएचई ठीक कर देने के बाद भी आवागमन सामान्य होने में काफी समय लगा। बड़ी संख्या में यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से निकलकर बसों व आटो-टैक्सियों से गंतव्य तक जाना पड़ा। नोएडा और गाजियाबाद में भी ब्लू लाइन के रूट पर यात्री परेशान रहे। अलग-अलग स्टेशनों और उसके बाहर यात्रियों की भीड़ लगी रही। लोगों को घर जाने के लिए आटो व कैब भी नहीं मिल रहे थे।

छह बजे के बाद ठहर गई मेट्रो

शाम लगभग सवा छह बजे ब्लू लाइन के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें ठहर गई। काफी दर तक जब ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी। शाम के समय लोग अपने कार्यालय व अन्य स्थानों से घर लौट रहे थे जिससे मेट्रो और स्टेशनों पर भीड़ थी। वहीं, मेट्रो लाइन में खराबी होने से भीड़ और ज्यादा बढ़ गई। स्टेशनों के प्लेटफार्म के साथ ही बाहर यात्रियों की लंबी लाइन लग गई। काफी देर तक जब मेट्रो नहीं चली तो लोग स्टेशन से बाहर आकर आटो व कैब की तलाश करने लगे।

पक्षी के टकराने से आई खराबी

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच द्वारका की तरफ जाने वाली लाइन पर पक्षी के टकराने से ओएचई और मेट्रो ट्रेन के पेंटोग्राप का कुछ भाग क्षतिग्रस्त रहो गया था जिससे शाम 6.35 बजे से आठ बजे तक इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई थी। क्षतिग्रस्त ओएचई को ठीक करने के बाद इस खंड पर मेट्रो परिचालन शुरू हो सका।

डीएमआरसी का कहना है कि इस दौरान यमुना बैंक से वैशाली व नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी और इंद्रप्रस्थ से द्वारका सेक्टर-21 के बीच मेट्रो का परिचालन होता रहा। यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच शट्ल सेवा भी चलाई गई जिससे कि यात्रियों की परेशानी कम हो सके। डीएमआरसी की कोशिश के बावजूद यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई। देर शाम आठ बजे के बाद मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद भी काफी देर तक स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।