इकलाख की हत्या के मामले में बेटी शाहिस्ता की हुई गवाही

 

बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 की रात गोहत्या की सूचना पर इकलाख की पीट-पीट कर हुई थी हत्या।

Iqlakh Murder Case इकलाख पक्ष के अधिवक्ता यूसुफ सैफी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के बीच शाहिस्ता मंगलवार को गवाही देने जिला न्यायालय पहुंची। करीब दो घंटे तक हुई गवाही के दौरान आरोपित पक्ष के अधिवक्ताओं से जिरह हुई। पांच आरोपितों के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिरह की।

ग्रेटर नोएडा । जिला न्यायालय में मंगलवार दोपहर इकलाख हत्याकांड मामले में इकलाख की बेटी शाहिस्ता की गवाही हुई। करीब दो घंटे तक चली गवाही चली। सूत्रों ने दावा किया है कि गवाही के दौरान शाहिस्ता ने दर्ज कराई गई एफआइआर का समर्थन किया है। अभी शाहिस्ता की गवाही पूरी नहीं हो पाई है। बुधवार को भी शाहिस्ता की आगे की गवाही होगी।

सूत्रों का दावा गवाही के दौरान शाहिस्ता ने एफआइआर का किया समर्थनइकलाख पक्ष के अधिवक्ता यूसुफ सैफी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के बीच शाहिस्ता मंगलवार को गवाही देने जिला न्यायालय पहुंची। करीब दो घंटे तक हुई गवाही के दौरान आरोपित पक्ष के अधिवक्ताओं से जिरह हुई। पांच आरोपितों के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिरह की। अन्य आरोपितों के अधिवक्ताओं द्वारा बुधवार को जिरह करने की संभावना है।

आज फिर होगी आगे की गवाही, पुलिस सुरक्षा के बीच गवाही देने पहुंची इकलाख की बेटी

बता दें कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर, 2015 की रात इकलाख की गोहत्या की सूचना पर पीट- पीट कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद गांव के 19 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एक युवक घटना के दौरान नोएडा के जीआइपी माल में था। इस वजह से पुलिस जांच में उसका नाम निकाल दिया गया था। अन्य 18 युवकों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई थी। जेल में बंद रहते दौरान न्यायिक हिरासत में एक युवक रवि की मौत हो गई थी। अन्य 17 युवक अभी भी केस में आरोपित है। केस की सुनवाई चल रही है। जल्द ही युवकों के भविष्य का फैसला होगा।