Hina Khan Saree Photoshoot हिना खान ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट में पिंक कलर की नेट की झीनी सी साड़ी पहनी है। जिसमें से बिल्कुल आर-पार नजर आ रहा है। इसके साथ उन्होंने छोटा सा बैकलेस ब्लाउज पेयर किया है
नई दिल्ली। Hina Khan Saree Photoshoot: हिना
खान 'कान फिल्म फेस्टिवल' से लौटने के बाद और भी ज्यादा बोल्ड हो गई हैं।
कुछ देर पहले ही उन्होंने अपना एक ऐसा लुक शेयर किया है जिसे देख फैंस के
पसीने छूट रहे हैं। नेट की झीनी सी साड़ी और छोटे से डीप नेक ब्लाउज में
हिना किसी स्वर्ग की अप्सरा सी लग रही हैं। टीवी की इस संस्कारी बहू पर इन
दिनों बोल्डनेस का बुखार चढ़ हुआ है। हिना ने इन 10 तस्वीरों से इस भयानक
गर्मी में पारा 50 डिग्री से ऊपर पहुंचा दिया है। ट्रान्सपेरेंट साड़ी के
साथ ये डीप नेक ब्लाउज, तो बस कयामत ही है।च किया है। जिस में मोती लगे हैं। वहीं ग्लॉसी मेकअप
बेहद शानदार लग रहा है।