वन लाइफ, वन अर्थ‘ पर पोस्टर बनाकर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का किया आह्वान

 

एएमयू में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया।

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी के विभिन्‍न विभागों संकायों और स्‍कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवस पर ‘वन लाइफ वन अर्थ‘ पर पोस्टर बनाकर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का आह्वान किया गया।

अलीगढ़, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विभिन्न विभागों, संकायों और स्कूलों में अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और पर्यावरण दिवस का महत्व बताया।

कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का आह्वान

जनसंपर्क विभाग में मेंबर इंचार्ज प्रो. शाफे किदवई द्वारा पौधरोपण किया गया। जनसंपर्क अधिकारी उमर सलीम पीरजादा व जनसंपर्क कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। दर्शनशास्त्र विभाग में छात्रों और शोधार्थियों ने पर्यावरण दिवस की थीम ‘वन लाइफ, वन अर्थ‘ पर पोस्टर बनाकर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का आह्वान किया। एमए के छात्र सैयद बरूका ने पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुबाब नूरी (एमए छात्र) और शगुन वार्ष्णेय (बीए छात्र) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डा. अकील अहमद, प्रो. लतीफ हुसैन शाह काज़मी और कार्यक्रम समन्वयक डा. शाहिदुल हक़ ने की। डा. शाहिदुल हक़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया और संचालन इरम फातिमा ने किया। एएमयू गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल आमना मलिक, वाइस प्रिंसिपल अर्शी जफर खान, इवेंट इंचार्ज अलका अग्रवाल, अफशां डब्ल्यू खान और जेबा नवाज ने पौधारोपण किया। हिमांशी ने नौवीं और दसवीं कक्षा में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता जीती, जिसमें नामस्वी सिंह और मदीहा इमरान ने दूसरा पुरस्कार साझा किया। अपराजिता उपाध्याय तीसरे और रम्शा नियाज़ी और तान्या सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

आराध्‍या चौधरी को सांत्‍वना पुरस्‍कार

छठी से सातवीं कक्षा के छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता में शेख सफवा नोमानी और राबिया अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निजालिया शेख और जकिया दूसरे स्थान पर रहीं जबकि हिरम खान और इरम इकबाल तीसरे स्थान पर रहे। आराध्या चौधरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मंताशा ने तीसरी से पांचवीं कक्षा में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जीती। रुकैया ताहिरा ने दूसरा, ऐमान और महेरा शाहिद अंसारी ने तीसरा स्थान साझा किया और ऐमन और सिदरा को सांत्वना पुरस्कार मिला। अब्दुल्लाह स्कूल में आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता हुई। स्कूल अधीक्षिका उमरा जहीर ने पर्यावरण दिवस के महत्व को समझाया। कृषि विज्ञान संकाय में पौधारोपण के अलावा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर व्याख्यान आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त निबंध, क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं हुईं।

इन्‍होंने दिए व्‍याख्‍यान

डीन प्रो. रईस अहमद, होम साइंस विभाग की अध्यक्ष प्रो. फरजाना अलीम, प्लांट प्रोटेक्शन विभाग के अध्यक्ष प्रो. परवेज कमर रिज़वी और एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. इकबाल अहमद के अलावा डा. फहीम अहमद, डा. मोहम्मद तल्हा अंसारी, डा. मजरूल हक अंसारी, डा. जेबा खान, डा. ताहिर एम चौहान, डा. अरशी जमील, डा. मोहम्मद रमजान और डा. तेजबल सिंह ने व्याख्यान दिए। आभार डा. फहीम अहमद ने जताया। मल्लापुरम में अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता हुई।