अनुराग ठाकुर का आरोप, कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहे अरविंद केजरीवाल

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। उनके मुंह से आतंकियों और अलगाववादियों के खिलाफ एक शब्द नहीं निकल रहा।

 

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। उनके मुंह से आतंकियों और अलगाववादियों के खिलाफ एक शब्द नहीं निकल रहा। जबकि देश का हर वर्ग यहां के लोगों के साथ खड़ा है। बता दें कि एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया था। इस मौके पर केजरीवाल ने यह दावा किया था कि कश्मीर में लक्षित रूप से की जा रही हत्या की घटनाओं के कारण कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर जाने को मजबूर हो रहे हैं। भाजपा सरकार उनको सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम हुई है।

कश्मीर में हत्याएं रोके केंद्र सरकार : केजरीवाल

घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर जन आक्रोश रैली की। रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर में हो रही हत्याओं को रोके। सवाल किया कि ऐसा क्यों होता कि जब भी भाजपा सत्ता में होती है, तभी कश्मीर में ऐसी स्थिति बनती है। इस मुद्दे पर चर्चा करने और कश्मीर में हत्याओं को रोकने के लिए केंद्र की योजना को जानने के लिए वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक-दो दिन में मुलाकात करेंगे।

पर चर्चा करने और कश्मीर में हत्याओं को रोकने के लिए केंद्र की योजना को जानने के लिए वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक-दो दिन में मुलाकात करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में जब भी कोई हत्या होती है तो कहा जाता है कि गृह मंत्री उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं, लेकिन कार्ययोजना कहां है? केजरीवाल ने कश्मीर को लेकर सरकार की कार्ययोजना सार्वजनिक करने की मांग की। साथ ही कहा कि कृपया जमीन पर कुछ कार्रवाई करें, लोग मर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि लगभग साढ़े चार हजार कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास करके उन्हें पीएम राहत योजना के तहत नौकरी दी गई, लेकिन सभी से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कराया गया कि वे कश्मीर से बाहर काम नहीं कर सकते। केजरीवाल ने कहा कि इस अनुबंध को रद किया जाए