अक्षरधाम मंदिर एनएच-नौ से यूपी बार्डर तक राजमार्ग के निर्माण में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस हिस्से के लिए टेंडर करीब नौ माह पहले ही किया जा चुका है। गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी इस हिस्से का निर्माण करेगी।
नई दिल्ली, संवाददाता। छह लेन के दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी का अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-नौ से यूपी बार्डर (लोनी) के बीच निर्माण शुरू अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। इस हिस्से में कार्य शुरू करने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने फारेस्ट क्लीयरेंस के संबंध में हुई बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को सहमति प्रदान कर दी है।
स्वीकृति का आधिकारिक पत्र आना बाकी है। उसका इंतजार करने के साथ एनएचएआइ अधिकारी काम शुरू कराने की तैयारियों में जुट गए हैं।आती रहीं अड़चनेंभारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित इस राजमार्ग की लंबाई 150 किलोमीटर है। परियोजना का खाका खींचते वक्त अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-नौ से यूपी बार्डर (लोनी) के बीच 14.45 किलोमीटर के निर्माण कार्य को पहले चरण में प्रस्तावित किया गया था।
यूपी बार्डर (लोनी) से सहारनपुर तक 140.55 किलोमीटर हिस्से का काम दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में प्रस्तावित था। परियोजना के धरातल पर उतरने के बाद यूपी बार्डर (लोनी) से सहारनपुर के तीन चरणों का काम स्वीकृतियां मिलने की वजह से पहले शुरू हो गया, जबकि अड़चनों के चलते पहले चरण का काम लटकता चला गया। कई बार टेंडर आमंत्रित किए जाने, टेंडर होने पर कटने वाले पेड़ों की क्षतिपूर्ति के लिए जमीन मिलने में वक्त लगने की वजह से फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए आवेदन करने में देरी हुई। यही वजह है कि राजमार्ग के पहले चरण का निर्माण आखिरी में शुरू होने जा रहा है।
1100 करोड़ रुपये आएगी लागत: अक्षरधाम मंदिर एनएच-नौ से यूपी बार्डर तक राजमार्ग के निर्माण में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस हिस्से के लिए टेंडर करीब नौ माह पहले ही किया जा चुका है। गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी इस हिस्से का निर्माण करेगी। उसने अपना यार्ड शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास स्थापित कर लिया है।
पांच हजार पेड़ कटेंगे, दस हजार लगाएंगेराजधानी की सीमा में इस राजमार्ग के निर्माण की राह में आ रहे करीब पांच हजार पेड़ काटे जाएंगे। इनमें शम, पीपल, सुबबूल, कीकर, शहतूत, जामुन, नीम, अशोक, बेर और गूलर के पेड़ शामिल हैं। इनकी जगह दस हजार पौधे लगाए जाएंगे।
एलिवटेड होगा 6.8 किलोमीटर मार्गयह राजमार्ग अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-नौ से शुरू होगा, गीता कालोनी पुश्ता रोड, शास्त्री पार्क, खजूरी खास होते यूपी आर्डर तक बनेगा। इस बीच 6.8 किलोमीटर का हिस्सा एलिवटेड यानी पिलर पर बना होगा। इससे यह फायदा होगा कि नीचे पहले से बनी रोड बरकरार रहेगी, ऊपर दूसरी रोड बन जाएगी।
- फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए हुई बैठक में मंत्रालय ने सहमति प्रदान कर दी है। उसका आधिकारिक पत्र आना है, जो दो-तीन दिन में आ जाएगा। हमनें निर्माण कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अगले सप्ताह से कार्य शुरू हो सकता है।- अरविंद कुमार, डीजीएम, एनएचएआइ-