ईशा गुप्ता हो चुकी हैं रंगभेद का शिकार, 9000 रुपए की गोरा बनाने वाली इंजेक्शन लेने की दी गई थी सलाह

 

Esha Gupta faced Racism: ईशा गुप्ता की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl

Esha Gupta faced Racism ईशा गुप्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस हैl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली हैl वह आश्रम 3 नामक वेब सीरीज में भी नजर आएंगीl इस वेब सीरीज को लेकर दिए इंटरव्यू में उन्होंने रंगभेद के बारे में बताया हैl

नई दिल्लीl Esha Gupta faced Racism: ईशा गुप्ता जल्द वेब सीरीज आश्रम 3 में नजर आ चुकी ईशा गुप्ता शो को लेकर काफी उत्साहित हैl अब ईशा गुप्ता ने खुलासा किया कि लोगों ने उन्हें सुझाव दिया था कि उन्हें गोरा बनाने वाली इंजेक्शन लेनी चाहिएl

ईशा गुप्ता ने अपना करियर जन्नत 2 से शुरू किया था

ईशा गुप्ता ने अपना करियर जन्नत 2 से शुरू किया थाl यह फिल्म 2012 में आई थीl ईशा गुप्ता ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें गोरा बनाने वाली इंजेक्शन लेने की सलाह दी गई थी और वह ऐसे इंजेक्शन का दाम भी पूछ रही थीl ईशा गुप्ता प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह में भी नजर आई हैंl इसके अलावा उन्होंने राज 3डी, रुस्तम और बादशाहों जैसी फिल्मों में भी काम किया हैl

'मुझे गोरा बनाने वाली इंजेक्शन लेना चाहिए'

ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरे करियर की शुरुआत में मुझे मेरी नाक पर काम करने के लिए कहा गयाl मुझे बताया गया कि मेरी नाक गोल हैl इसके अलावा लोगों ने मुझे सलाह दी कि मुझे गोरा बनाने वाली इंजेक्शन लेना चाहिएl जब मैंने इसका दाम पूछा तो मुझे ₹9000 पता चलाl मैं उनका नाम नहीं लूंगीl ईशा गुप्ता ने आगे कहा, 'एक्ट्रेस के ऊपर खूबसूरत दिखने का बहुत ज्यादा दबाव होता हैl मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी कभी भी एक्ट्रेस बने, अन्यथा उसपर खूबसूरत दिखने का प्रेशर होगाl वह अपना जीवन सामान्य तौर पर नहीं जी पाएगीl मैं चाहता हूं कि वह एथलीट बनेl इसमें उसे ज्यादा पढ़ना भी नहीं होगाl'

ईशा गुप्ता बॉबी देओल के साथ आश्रम 3 में नजर आएंगी

ईशा गुप्ता पिछली बार 2019 में आई फिल्म टोटल धमाल में थीl इसके अलावा उन्होंने नकाब में भी काम किया थाl हाल ही में वह बॉबी देओल के साथ आश्रम 3 में नजर आएंगीl इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया हैl इसके अलावा उनकी इनविजिबल वीमेन भी आनेवाली हैl वहीं वह आश्रम के चौथे सीजन में भी नजर आएंगीl