जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल का सैनिक टीकाराम लंबे संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गया। 4 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए 26 वर्षीय सैनिक टीकाराम ने दिल्ली में सेना के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
नाहन,संवाददाता। जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल का सैनिक टीकाराम लंबे संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गया। 4 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए 26 वर्षीय सैनिक टीकाराम ने दिल्ली में सेना के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फरवरी माह में पांवटा साहिब में एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद टीकाराम दिल्ली के सेना अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। मात्र 7 महीने की बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार की पृष्ठभूमि सेना व पुलिस से जुड़ी है।त्र में शोक की लहर है।