सलमान खान को 2 हजार रुपए की झूठी खबर के चलते जानें कैसे मिली दूसरी फिल्म, पढ़ें पूरी खबर

 

Salman Khan Funny Video: सलमान खान ने बोनी कपूर की सराहना की हैl

Salman Khan Funny Video सलमान खान फिल्म अभिनेता है और वह अपने बीते दिनों को यादकर भावुक हो गए थेl इस अवसर पर सलमान खान ने बोनी कपूर और रमेश तौरानी की सराहना की हैl सलमान आईफा अवार्ड्स शो 2022 में बोल रहे थेl

नई दिल्ली: सलमान खान ने हाल ही में एक कार्यक्रम में भाग लिया हैl इस कार्यक्रम में भाग लेते समय वह अपने बीते दिनों को याद कर रहे थे और इसे लेकर वह भावुक हो गएl इस अवसर पर उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म की कहानी के बारे में तो बताया ही, इसके अलावा उन्होंने बोनी कपूर के साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बात कीl

सलमान खान कहते है, 'मैंने प्यार किया के रिलीज होने के बाद भाग्यश्री ने तय किया कि अब वह काम नहीं करेगी क्योंकि उन्हें शादी करनी थीl फिल्म का पूरा क्रेडिट उन्हीं को गया था और अगले 6 महीने मेरे पास कोई काम नहीं थाl इसके बाद भगवान ने एक बहुत दयालु व्यक्ति मेरे जीवन में भेजा, उनका नाम रमेश तौरानी थाl उस समय मेरे पिताजी ने जीपी सिप्पी को ₹2000 दिए और उन्हें एक ट्रेड मैगजीन में झूठी खबर छपवाने के लिए कहा कि उन्होंने मेरे साथ एक फिल्म साइन की हैl उस ऐड को देखकर रमेश तौरानी सिप्पी साहब के ऑफिस में गए और ₹5 लाख देकर मेरी फिल्म के म्यूजिक के राइट्स को खरीद लियाl उस ₹5 लाख के कारण मुझे मेरे दूसरी फिल्म पत्थर के फूल मिलीl'

सलमान खान इस अवसर पर यही नहीं रुकेl उन्होंने आगे कहा, 'बोनी जी ने मेरे पूरे जीवन काल में सहायता की, जब मेरा करियर बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा थाl उन्होंने मुझे हिट फिल्म दी, जिसका नाम वांटेड था जो मुझे वापस लेकर आईl सलमान खान ने इसके बाद मूड को हल्का बनाते हुए कहा, 'इसके बाद बोनी कपूर ने मुझे नो एंट्री फिल्म दी, जिसके कारण अनिल कपूर के करियर की वापसी हो गईl' सभी इसके बाद हंसने लगेl

सलमान खान हाल ही में आईफा अवार्ड 2022 में भाग लेकर वापस लौटे हैंl यह अवार्ड अबू धाबी के एस आइलैंड में हुआ थाl सलमान खान ने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करती हैl वहीं वह बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के भी होस्ट

हैl