Rajasthan कुलदीप माथुर व शुभा मेहता के रूप में राजस्थान हाई कोर्ट को दो नए न्यायाधीश मिल गए हैं। इनके न्यायाधीश पद की शपथ लेने के साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट में अब कुल 27 जज हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी न्यायाधीशों के 23 पद रिक्त रहेंगे।
जोधपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान हाई कोर्ट को कुलदीप माथुर व शुभा मेहता के रूप में दो नए न्यायाधीश मिल गए हैं। इनके न्यायाधीश पद की शपथ लेने के साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट में अब कुल 27 जज हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी न्यायाधीशों के 23 पद रिक्त रहेंगे। हाई कोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने दोनों नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। इस दौरान जयपुर पीठ के न्यायाधीश भी समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। माथुर को अधिवक्ता कोटे से और मेहता को न्यायिक अधिकारी कोटे से उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।हाई कोर्ट में पति और पत्नी दोनों बने जज
न्यायाधीश शुभा मेहता के पति महेंद्र गोयल पहले
से राजस्थान हाई कोर्ट में जज हैं। ये पहला मौका है, जब हाई कोर्ट में पति
और पत्नी दोनों जज होंगे। जिला व सेशन न्यायाधीश संवर्ग की अधिकारी शुभा
मेहता पहले राजस्थान सिविल सर्विसेज अपीलेट ट्रिब्यूनल जयपुर की न्यायिक
सदस्य थीं। उदयपुर की मूल निवासी शुभा 1992 में न्यायिक सेवा में आई थीं।
उन्हें 17 अप्रैल को जिला जज संवर्ग में शामिल किया गया था। वहीं, अधिवक्ता
माथुर ने एमडीएसयू अजमेर से वर्ष 1989 में स्नातक की पढाई पूरी करने के
बाद वर्ष 1993 में अजमेर से ही विधि एलएलबी की है।