पीएम मोदी ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से दो-दो लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
नई दिल्ली, एएनआई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से दो-दो लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी
हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत
गौरतलब है कि दिल्ली के मुंडका स्थित एक इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में आग लगने के बाद हुए हादसे में अब तक 27 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं हादसे में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। इलाके के पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद से करीब 50 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटनास्थल पर बचाव अभियान लगातार जारी है।
इलेक्ट्रानिक सामान कंपनी में लगी आग
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों के लिए कार्यालय की जगह उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है। कंपनी के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जेनरेटर से हुई आग लगने की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक इमारत में आग लगने की शुरुआत जेनरेटर से शुरू हुई थी। जिसके बाद यह आग पूरी इमारत में फैल गई। इसके बाद देखते ही देखते हर तरफ चीख पुकार मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लने लगे। कुछ लोग कूद कर जान बचाने की कोशिश की जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रीन कारिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। भीषण अग्निकांड पर काबू पाने के लिए करीब 30 दमकल की गाड़ियों ने घंटों तक मशक्त की। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है।