गृह मंत्रालय के अवर सचिव रैंक के अधिकारी को CBI ने लिया हिरासत में, की गई पूछताछ

 

एफसीआरए रिश्वत मामले में सीबीआइ ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

FCRA Bribery Case 11 मई को सीबीआइ ने छह लोक सेवकों सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूरे देश में लगभग 40 स्थानों पर आरोपियों के परिसरों में तलाशी के दौरान 3.21 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी बरामद की।

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत मामले में विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) के तहत गृह मंत्रालय (MHA) के एक अवर सचिव रैंक के अधिकारी को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को उनसे पूछताछ की गई है।

सूत्रों के मुताबिक अवर सचिव गृह मंत्रालय के एफसीआरए डिवीजन में तैनात थे। उन्हें शुक्रवार शाम सीबीआइ की टीम ने एफसीआरए रिश्वत मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।सूत्रों ने बताया कि घूसखोरी के मामले में एफसीआरए डिवीजन में तैनात एमएचए के गिरफ्तार छह स्टाफ सदस्यों से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया। उनकी भूमिका जांच के दायरे में है।

11 मई को सीबीआइ ने छह लोक सेवकों सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूरे देश में लगभग 40 स्थानों पर आरोपियों के परिसरों में तलाशी के दौरान 3.21 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी बरामद की। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए। आरोपियों को रिश्वत के बदले एफसीआरए लाइसेंसों की 'अवैध मंजूरी' के लिए गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआइ ने जम्मू-कश्मीर के कृषि विभाग के 2 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कृषि निदेशालय के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दो अधिकारियों की पहचान पौध संरक्षण अधिकारी (PPO), देवेंद्र शर्मा और क्षेत्र सहायक राजेंद्र कुमार के रूप में की गई। इन दोनों अधिकारियों ने कृषि सहकारी समिति के एक सदस्य से 12 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार पीपीओ के साथ एक आवेदन दायर करने के बाद कुछ फर्मों के कीटनाशकों को अपनी सहकारी समिति के लाइसेंस में शामिल करने का अनुरोध करने के बाद मांग की गई थी। उन्होंने उसके आवेदन को मंजूर करने के लिए पैसे की मांग की। बाद में बातचीत के बाद राशि को घटाकर 12,000 रुपये कर दिया गया।

सीबीआई ने दोनों आरोपियों का जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उन्हें पकड़ लिया। बाद में अधिकारियों ने आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली।