कांग्रेस चिंतन शिविर में सुभाष चंद्र बोस और नरसिम्हा राव के भी होर्डिंग्स लगे

 

कांग्रेस के चिंतन शिविर में सुभाष चंद्र बोस और नरसिम्हा राव के भी होर्डिंग्स लगे। फाइल फोटो

Rajasthan उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में इस बार पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पीवी नरसिम्हा राव और स्व.लालबहादुर शास्त्री सहित कई दिग्गज नेताओं के चित्रों के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। कांग्रेस के महासचिव अजय माकन का कहना है कि पार्टी पुराने नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को हमेशा याद रखती है।

संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर के मौके पर कुछ ऐसे भी होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई चौंक रहा है। अब तक कांग्रेस के बड़े आयोजनों में गांधी परिवार के फोटो युक्त होर्डिंग्स और पोस्टर ही लगते रहे हैं। लेकिन इस बार पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पीवी नरसिम्हा राव और स्व.लालबहादुर शास्त्री सहित कई दिग्गज नेताओं के चित्रों के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। उदयपुर के मुख्य चौराहों, हवाई अड्डे से लेकर चिंतन शिविर स्थल होटल ताज अरावली तक सड़कों के दोनों तरफ राष्ट्रपिता स्व.महात्मा गांधी, डॉ भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, सरोजनी नायडू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व पीएम स्व.जवाहर लाल नेहरू, स्व. इंदिरा गांधी, स्व.राजीव गांधी और मनमोहन सिंह सहित कई हस्तियों के होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

अजय माकन बोले, पार्टी पुराने नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को हमेशा याद रखती है

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का होर्डिंग मात्र एक स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा लगाया गया है। कांग्रेस पर लग रहे परिवारवाद के आरोपों को देखते हुए पहली बार गांधी परिवार के अतिरिक्त अन्य नेताओं के कई होर्डिंग्स लगाए गए हैं। कांग्रेस के महासचिव अजय माकन का कहना है कि पार्टी पुराने नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को हमेशा याद रखती है।

गौरतलब है कि चिंतन शिविर के पहले दिन पार्टी ने अपने संगठनात्मक ढांचे में ब़़डे बदलावों को लागू करने के प्रस्तावों से पर्दा उठा दिया। इसमें कायाकल्प के लिए युवाओं को रिझाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए कांग्रेस कार्यसमिति से लेकर बूथ स्तर तक संगठन के हर स्तर पर 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात है। अपवादों को छोड़कर एक परिवार को एक ही टिकट देने का निर्णय लेने का इरादा साफ किया है। कांग्रेस ढांचे में आमूल-चूल बदलाव के लिए बूथ स्तरीय ढांचा विकसित करने, जनता का मिजाज भांपने के लिए पूरे साल सर्वे के लिए पार्टी का एक इनसाइट विभाग बनाने से लेकर पार्टी पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा के लिए एक आकलन विभाग बनाने का रोडमैप भी दिया है। कांग्रेस में मठाधीश संस्कृति खत्म करने के लिए पांच साल तक संगठन में रहे नेताओं के लिए पद छोड़ने को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी में एकजुटता को अपरिहार्य बताते हुए कहा कि हर संगठन को जीवित रहने के लिए परिवर्तन की जरूरत होती है और हमें सुधारों की सख्त जरूरत है।