दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मकोका के तहत भी कार्रवाई हुई है और हत्या व लूट के दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। पुष्प विहार इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट व हत्या के प्रयास में दर्जनों मामले दर्ज है। काफी समय से पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। शनिवार को गश्त के दौरान सीआरपीएफ बाउंड़ी के पास बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं एक अन्य मामले में जाफराबाद इलाके में पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। पांच युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। युवक को गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल हालत में इंकिसार को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार इंकिसार परिवार के साथ चौहान बांगर में रहता है। उसका जींस का कारोबार है। इलाके में ही रहने वाले कुछ लोगों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है, शुक्रवार रात को अपने किसी जानकार के पास गया था। उसी दौरान पांच युवक आए और उसे घेरकर गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उसके पैर में गोली मार दी, मौके पर भीड़ जुटने लगी तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पीडि़त से पूछताछ कर पुलिस आरोपितों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।