सिर्फ 20 रन बनाकर भी विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने

 

विराट कोहली ने आइपीएल में अपने 6500 रन पूरे किए (फोटो एएनआई)

विराट कोहली ने आइपीएल में अब तक 220 मैचों की 212 पारियों में 36.21 की औसत से 6519 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 5 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 129.26 का रहा है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली का फार्म बेशक इन दिनों काफी खराब चल रहा है और वो बड़े स्कोर बनाने में भी कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वो आइपीएल में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर करने में कामयाब रहे। आइपीएल 2022 के 60वें मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन की पारी खेली और आइपीएल में 6500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इस लीग में रन के इस आंकड़े को छूने की उपलब्धि हासिल की और इतिहास रच दिया। विराट कोहली ने अपने 220वें मैच में ये मुकाम हासिल किया। विराट कोहली साल 2010 के बाद आइपीएल के हर सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें तीन बार उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए तो वहीं साल 2016 में उन्होंने रिकार्ड 973 रन बनाए थे और इस सीजन में चार शतक भी लगाए थे। इस सीजन में आरसीबी पहली बार आइपीएल के फाइनल में पहुंची थी। आइपीएल में इस वक्त विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं शिखर धवन इस लीग में 6000 रन का आंकड़ा छूने वाले कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। धवन के नाम पर आइपीएल में अब तक कुल 6186 रन दर्ज है और वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

विराट कोहली ने आइपीएल में अब तक 220 मैचों की 212 पारियों में 36.21 की औसत से 6519 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 5 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 129.26 का रहा है। वो 32 पारियों में नाट आउट रहे हैं तो वहीं उनके नाम पर अब तक 568 चौके व 215 छक्के दर्ज हैं। आइपीएल में विराट कोहली 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं जिसमें आइपीएल 2022 में ही वो अब तक तीन बार शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।