भीषण गर्मी से अप्रैल के पहले सप्ताह में ही बन गए मई-जून जैसे हालात, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

 

भीषण गर्मी से अप्रैल के पहले सप्ताह में ही बन गए मई-जून जैसा हालात, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

Delhi NCR Heat News दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी-हरियाणा समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी अप्रैल के पहले सप्ताह में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। इससे स्पष्ट संकेत हैं कि मई-जून में हालत और खराब होंगे।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। आलम यह है कि अभी अप्रैल का पहला पखवाड़ा भी नहीं बीता कि दिल्ली-एनसीआर में लू के साथ भीषण गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के बाद अब दिल्ली-एनसीआर भी लू (Heat Wave) की चपेट में है और अगले कुछ दिनों तक हालात इसी तरह बने रहेंगे। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 10 अप्रैल तक गर्मी और लू से राहत मिलने के कोई संकेत नहीं हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट के साथ एडवायजरी भी जारी की गई है कि लू के दौरान लोग अनावश्यक रूप से घर या दफ्तर से बाहर न निकलें, वरना इसकी चपेट में आकर बुखार और दस्त जैसी समस्याओं से रूबरू हो सकते हैं।

दिल्ली में अगले तकरीबन एक सप्ताह तक चलेगी जबरदस्त लू 

मौसम विभाग के अनुसार, गर्म हवाओं के साथ बुधवार से ही दिल्ली-एनसीआर भीषण लू की चपेट में आ गया है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक जबरदस्त लू चलेगी। इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की भी बात कही गई है। IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार 8 अप्रैल तक दिल्ली का तापमान बढ़कर 42 डिग्री तक जा सकता है और शनिवार को इसके 43 डिग्री सेल्सियस तक  जाने आसार बन रहे हैं।

वहीं, जहां देश की राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू चलेगी तो वहीं मौसम विभाग की ओर से पूर्वोत्तर क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आगामी कुछ दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में 5 दिनों के दौरान बारिश होने के आसार हैं।

अप्रैल से लेकर जून तक तपिश झेलेंगे दिल्लीवाले

अप्रैल महीने में ही दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्य भीषण गर्मी और लूट की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ तेज धूप के चलते तपिश भी तेज होने लगी है। इस बार मार्च में ही जोरदार ढंग से दस्तक देने वाली गर्मी अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी की तरह व्यवहार करने लगी है। मौसम विज्ञानी फरवरी महीने में आगाह कर चुके हैं कि पिछले साल रिकार्ड तोड़ बारिश और इस साल जबरदस्त ठंड के बाद अब भीषण गर्मी की बारी है। इस लिहाज से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती हुई नजर आ रही है।