चंडीगढ़ के निजी स्कूलों में ईडब्लयूएस कैटेगरी में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है कि उनके माता-पिता की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो। एडमिशन पाने के लिए गूगल फार्म नौ अप्रैल से उपलब्ध होगा।
संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के प्राइवेट स्कूलों में स्टूडेंट्स का दाखिला इकोनोमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) और स्पेशल कैटेगरी में करवाना चाहते है तो 13 अप्रैल तक अप्लाई करें। शहर के आठ प्राइवेट स्कूलों में 58 सीटें खाली हैं, इन पर विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हुए अभिभावक शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गूगल फार्म को भरते हुए आवेदन कर सकता है।
ईडब्लयूएस कैटेगरी में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है कि उनके माता-पिता की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो। आमदन प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी से सत्यापित होना अनिवार्य है। एडमिशन पाने के लिए गूगल फार्म नौ अप्रैल से उपलब्ध होगा। गूगल फार्म पर अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अभिभावक जिला शिक्षा कार्यालय सेक्टर-19 में दोपहर 12 से एक बजे तक आकर मदद पा सकता है।
स्पेशल कैटेगरी में इन स्टूडेंट्स को किया जाएगा शामिल-
इकोनामिकली वीकर सेक्शन में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स की माता-पिता की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार से स्पेशल कैटेगरी एससी, एसटी, युद्ध में शहीद हुए व्यक्ति के बच्चे, दिव्यांग स्टूडेंट्स जिनकी दिव्यांगता 60 फीसद फीसद तक हो और दिव्यांगता की प्रमाणिकता जरनल हास्पिटल, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल सेक्टर-32 और पीजीआइ या फिर अनाथ बच्चों को शामिल किया गया है। स्पेशल कैटेगरी में एडमिशन के लिए भी सभी प्रमाण पत्र संबंधित विभाग के आला अधिकारी और डाक्टर से प्रमाणित होने अनिवार्य है।
इन स्कूलों में खाली है सीटें
स्कूल का नाम खाली सीटें
ज्ञानदीप माडल स्कूल सेक्टर-20 5
मानव मंगल स्कूल सेक्टर-21 16
टेंडर हार्ट स्कूल सेक्टर-33 2
श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-35 6
आदर्श बाल विद्यापीठ सेक्टर-47 4
बाल मंदिर स्कूल हल्लोमाजरा 13
नार्थब्रिज इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 4
पुलिस पब्लिक स्कूल सेक्टर-48 8
21 से 23 अप्रैल तक स्कूल से पता की जाएगी एडमिशन डिटेल-
13 अप्रैल तक अभिभावक एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे। एडमिशन अप्लाई होने के बाद विभाग संबंधित स्कूलों को डिटेल भेजेगा और स्कूल 21 अप्रैल तक जानकारी विभाग को देगा जिसमें वह क्लियर करेगा कि कितने स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जा रहा है। इसी प्रकार अभिभावक भी एडमिशन की जानकारी 21 से 23 अप्रैल तक संबंधित स्कूल से हासिल कर सकेंगे।