ज्वेलरी की दुकान में लूट का प्रयास, विरोध करने पर बदमाशों ने सुनार के बेटे को मारी गोली

 

Ghaziabad News: ज्वेलरी की दुकान में लूट का प्रयास, विरोध करने पर बदमाशों ने सुनार के बेटे को मारी गोली

Ghaziabad News दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लूट का विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा सुनार के बेटे को गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल को नजदीक के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजियाबाद, संवाददाता। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर बदमाशों ने एक ज्वैलरी की दुकान में लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने सुनार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली सुनार के पेट में लगी और उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंचे कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल व एसपी क्राइम डा. दीक्षा शर्मा ने घटनास्थल की जांच की। लापरवाही के आरोप में कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज ने नासिरपुर चौकी प्रभारी अभिमन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है।

नेहरूनगर तृतीय के विद्या विहार निवासी अरविंद वर्मा की राकेश मार्ग पर भगवत स्वरुप बनवारी लाल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बृहस्पतिवार दोपहर अरविंद अपने बेटे विकास वर्मा के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान करीब एक बजे दो बदमाश दुकान में दाखिल हुए।

बदमाशों ने घुसते ही अरविंद पर पिस्टल तान दी और सारा सामान उनके हवाले करने के लिए कहा। अरविंद ने तत्काल ही बदमाश की कलाई मजबूती से पकड़ ली और विकास बदमाशों से भिड़ पड़े। अपने को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने गोली चला दी।

गोली विकास के पेट में लगी और वह घायल हो गए। बदमाश दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर की तरफ भागे। विकास ने बहादुरी का परिचय दिया और वह भी पिता के साथ घायल अवस्था में बदमाशों के पीछे भागे। एक बदमाश दुकान से थोड़ी दूर सफेद रंग की स्कूटी पर खड़े साथी के साथ फरार हो गया। जबकि दूसरा बदमाश जीटी रोड की तरफ भाग निकला।

अंदेशा है कि वह भी आगे अपने किसी साथी के साथ बाइक या स्कूटी से फरार हो गया। घटना के बाद अरविंद ने आसपास के लोगों की मदद से विकास को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि घटना में क्राइम ब्रांच व सिहानी गेट थाना पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।