बालीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर में चोरी के मामले की जांच स्पेशल स्टाफ को सौंपी

 

बालीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर चोरी के मामले में नहीं मिली कोई अहम जानकारी।

बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित बंगले से 2.40 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे व सोने के जेवरात के अलावा नगदी चोरी होने का मामला सामने आया था। घटना करीब डेढ़ माह पुरानी है। स्पेशल स्टाफ इस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली,डिजिटल डेस्क। बालीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर चोरी के मामले की जांच स्पेशल स्टाफ को सौंपी गई है। इससे पूर्व तुगलक रोड थाना पुलिस इस मामले की जांच की जिम्मेदारी थी। सोनम कपूर के घर में काम करने वाले सभी कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में स्पेशल स्टाफ ने तीन घरेलू सहायिका, दो केयर टेकर और एक कुक से पूछताछ की है। हालांकि अभी तक की पूछताछ में पुलिस को कोई अहम जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। आवास के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाले जाने का सिलसिला अभी भी जारी है।

दरअसल बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित बंगले से 2.40 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे व सोने के जेवरात के अलावा नगदी चोरी होने का मामला सामने आया था। घटना करीब डेढ़ माह पुरानी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा हो सके।

23 फरवरी को मिली शिकायत:  सोनम कपूर की ददिया सास की ओर से मिली शिकायत के आधार पर तुगलक रोड थाना पुलिस ने 23 फरवरी को ही मामला दर्ज कर लिया था। केस की विस्तृत तफ्तीश के लिए डीसीपी ने उसे नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ को ट्रांसफर कर दिया था।

तुगलक रोड थाना पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा: हाई प्रोफाइल व्यक्ति से जुड़ा मामला होने के कारण आला अधिकारी ने जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आनंद आहूजा के बंगले में 30 से ज्यादा घरेलू सहायक व सहायिकाएं, 10 से ज्यादा केयर टेकर के अलावा चालक, माली, सुरक्षा गार्ड, कूक आदि काम करते हैं। कुछ बुजुर्ग महिलाओं के बीमार होने के कारण नर्स भी रहती हैं।