गुरुग्रामः फ्री की शराब पीकर पब में चौकी इंचार्ज ने किया हंगामा, लड़की की डिमांड भी की

 

गुरुग्रामः पब में फ्री की शराब पीकर चौकी इंचार्ज ने किया डांस, लड़की की डिमांड कर किया हंगामा

गुरुग्राम में एमजी रोड पर एक पब में पुलिस चौकी प्रभारी ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि फ्री की शराब पीकर चौकी इंचार्ज ने डांस किया और वहां मौजूद लोगों से बदतमीजी किया। आरोप है कि २८ मार्च को चौकी प्रभारी आए और एक लड़की की डिमांड की।

गुरुग्राम,  संवाददाता। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एमजी रोड पर एक पब में पुलिस चौकी प्रभारी ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि फ्री की शराब पीकर चौकी इंचार्ज ने डांस किया और वहां मौजूद लोगों से बदतमीजी किया। पब संचालक का आरोप है कि 28 मार्च को चौकी प्रभारी आए और एक लड़की की डिमांड की। 45 मिनट तक लड़की को लेकर केबिन में रहे और बाहर निकलने के बाद एक गेस्ट युवती के साथ बदतमीजी की और दस हजार रुपए भी मांगे।