देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हाल ही में माता-पिता बने हैं। चार अप्रैल को उनके घर में एक नन्ही एंजेल ने जन्म लिया। हाल ही में टीवी की सीता देबिना बनर्जी ने अपनी बेटी के साथ पहला वीडियो शेयर किया जिसे देखकर फैन्स का दिल पिघल गया।
नई दिल्ली। टेलीविजन के लोकप्रिय कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हाल ही में माता-पिता बने हैं। उनके घर 3 अप्रैल को एक नन्ही परी ने जन्म लिया। इस खुशी को खुद टीवी के हैंडसम हंक गुरमीत चौधरी ने अपने फैन्स के साथ शेयर किया। माता-पिता बनने के बाद दोनों अपनी बेटी के साथ पूरा-पूरा समय बिता रहे हैं। हाल ही में देबिना बनर्जी ने अपनी बेटी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में देबिना और गुरमीत की छोटी सी एंजेल को देखकर फैन्स का दिल भी पिघल गया।
मां देबिना के कंधे पर सिर रखकर सोती नजर आईं उनकी बेटी
इस वीडियो को देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया है। वीडियो में सोफे पर बैठी देबिना बड़े ही प्यार से बेटी को थपकी देते हुए सुला रही हैं। उनके चेहरे पर थकान के साथ-साथ अपनी बेटी के गले लगकर सोने का सुकून दिख रहा है। अपनी मां के कंधे पर जहां प्यार से सिर रखकर उनकी बेटी सोती हुई दिखाई दीं, तो वही दूसरी तरफ देबिना-गुरमीत का डॉग बड़े ही प्यार से देबिना की गोद में आकर बैठा और फिर सो गया। देबिना ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कैसे मेरे दोनों बच्चे मजे से आराम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का पिघला दिल
देबिना की उनकी बेटी के साथ इस प्यार भरे वीडियो को देखने के बाद फैन्स का दिल पूरी तरह से पिघल गया है। दोनों की दिल छु जाने वाली इस वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने देबिना की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, देबिना दी आपको बहुत-बहुत बधाई हो, फाइनली छोटी सी देबिना आ गई है। लव यू बेबी आप हमेशा खुश रहो और भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दें'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही प्यारी, भगवान हमेशा खुश रखें। कुछ घंटे पहले डाली गई इस पोस्ट को अब तक 41 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की पहली मुलाकात एक टैलेंट हंट शो के दौरान हुई थी। उसके बाद इन दोनों ने साल 2008 में एनडीटीवी इमेजिन के शो 'रामायण' में राम और सीता की भूमिका निभाई। इस शो के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। एक शो के दौरान साल 2011 में गुरमीत चौधरी ने देबिना बनर्जी को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसके बाद उसी साल में ही ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए और अब शादी के 11 साल के बाद इन दोनों के घर में नन्ही एंजल की किलकारियां गूंजी। बायोलॉजिकल पैरेंट बनने से पहले गुरमीत और देबिना ने साल 2017 में दो लड़कियों पूजा और लता को गोद ले चुके हैं।