मार्जिन राशि को 70 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति क्विंटल बहुत पहले ही कर दिया है जो देश के किसी भी राज्य में भुगतान की जाने वाली सबसे अधिक मार्जिन राशि में से एक है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन से बृहस्पतिवार को दिल्ली राशन डीलर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। राशन डीलर्स संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री को मांगों एवं सुझावों से संबंधित एक पत्र सौंपा और मार्जिन राशि प्राप्त होने की देरी के बारे में बताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि उनकी शेष मार्जिन राशि समय पर जारी कर दी जाए। इसके बाद इमरान हुसैन ने खाद्य आयुक्त को निर्देश दिया कि राशन डीलरों की मार्जिन राशि समय पर जारी की जाए।राशन डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) स्कीम के तहत राशन कोटा में वृद्धि की उनकी मांग पर विचार करने का अनुरोध किया।
राशन डीलरों ने मंत्री से दिल्ली के सभी जिलों के बीच राशन के इंटर सर्कल ट्रांसफर प्रणाली को लागू करने का अनुरोध किया। इस इंटर सर्कल राशन ट्रांसफर प्रणाली के विकसित होने से उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) को अतिरिक्त स्टाक के साथ अपने अधिशेष राशन को अन्य एफपीएस में स्थानांतरित करने की अनुमति होगी, जो राशन के कम कोटा का सामना कर रहे हैं। एसोसिएशन के सदस्यों ने एफपीएस पर सिविल डिफेंस वालंटियर्स की सेवाएं जारी रखने का भी अनुरोध किया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने मामले में शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने खाद्य आयुक्त को निर्देश दिया कि राशन डीलरों की मार्जिन राशि समय पर जारी की जानी चाहिए। मार्जिन राशि को 70 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति क्विंटल बहुत पहले ही कर दिया है, जो देश के किसी भी राज्य में भुगतान की जाने वाली सबसे अधिक मार्जिन राशि में से एक है। साथ ही वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।