कोविन पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की गई है। अब लाभार्थी वैक्सीनेशन प्रमाणपत्रों पर टीकाकरण की तारीख में सुधार के लिए पोर्टल पर अनुरोध कर सकेंगे। लेकिन यह उस स्थित में ही संभव होगा जब टीकाकरण की तारीख मुद्रित तिथि से भिन्न होगी।
नई दिल्ली, एएनआई: देश में कोरोना टीकाकरण के लिए चालू किए गए कोविन पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की गई है। अब लाभार्थी वैक्सीनेशन प्रमाणपत्रों पर टीकाकरण की तारीख में सुधार के लिए पोर्टल पर अनुरोध कर सकेंगे। लेकिन यह उस स्थित में ही संभव होगा जब टीकाकरण की तारीख मुद्रित तिथि से भिन्न होगी। पोर्टल पर जोड़ा गया यह फीचर अनजाने में होने वाली त्रुटियों को दूर करेगा।
पोर्टल पर अपलोड करने होंगे सही दस्तावेज
सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को टीकाकरण की सही तारिख वाले दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। जिसके बाद ऐसे सभी अनुरोध संबंधित जिलों के जिला टीकाकरण अधिकारी (डीआईओ) को भेजे जाएंगे। जिसके बाद मामले की जांच कर और समस्या के समाधान के बाद लाभार्थी सही तिथि के साथ टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
कई गलतियों को सही कराने की सुविधा मौजूद
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बताया कि, कोविन पोर्टल ने टीकाकरण की वास्तविक तारीख से अलग होने की स्थिति में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र में टीकाकरण तिथि के सुधार अनुरोध को प्रस्तुत करने की सुविधा शुरू की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पोर्टल पर नाम, पहचान पत्र, जन्म का वर्ष, आयु आदि में सुधार की सुविधाएं भी मौजूद हैं। लेकिन कुछ अनुरोध थे जहां लाभार्थियों ने बताया कि उनकी तारीख टीकाकरण और टीकाकरण केंद्र प्रमाणपत्रों में सही ढंग से दर्ज नहीं है। पहले हमारे पास पहले यह सिस्टम में नहीं था। अब मंत्रालय ने इन प्रावधानों को कोविन पोर्टल पर बना दिया है।
अनजाने में हुई त्रुटियों को दूर करेगा नया फीचर
बताया जा रहा है कि कोविन पोर्टल पर शुरू की गई यह सुविधा अनजाने में हुई त्रुटियों को दूर करेगा। कोविन पर तिथी में सुधार का विकल्प लाभार्थी के कोविन डैशबोर्ड पर 'टीकाकरण तिथि सुधार' के रूप में दिया गया है। जिसके माध्यम से टीकाकरण तिथि को ठीक किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए टीकाकरण की सही तारीख पर दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।