पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वह लगातार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में जुटा रहता है। गांव हवेलिया में रविवार की रात को ड्रोन देखा गया। जिसके बाद बीएसएफ ने सोमवार की सुबह सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान दौरान पांच किलो हेरोइन
सं, तरनतारन : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित गांव हवेलिया में रविवार की रात को ड्रोन देखा गया। जिसके बाद बीएसएफ ने सोमवार की सुबह सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान दौरान पांच किलो हेरोइन बरामद करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नौशहरा ढाला क्षेत्र में तैनात बीएसएफ की 71वीं बटालियन के जवानों ने बीओपी हवेलिया पर तैनाती के दौरान रविवार की रात करीब 12.15 बजे पाक की ओर से ड्रोन आते देखा। बीएसएफ के जवानों ने हरकत में आते करीब चार राउंड फायर किए। सुबह साढ़े छह बजे स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। जिस दौरान कंटीली तार के समीप हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए गए।
डीएसपी बरजिंदर सिंह ने बताया कि थाना सराय अमानत खां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने मौके पर जाकर सर्च अभियान में बीएसएफ का साथ दिया। डीएसपी ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन बाबत अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि उक्त हेरोइन कौन से तस्करों द्वारा मंगवाई गई थी।