'दसवीं' में अपनी एक्टिंग के नेगेटिव रिव्यू पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- 'आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश...'

 

Yami Gautam slams on extremely disrespectful, instagram

इनमें से एक रिव्यू ऐसा है जिसने यामी गौतम को आग बबूला कर दिया है और एक्ट्रेस ने रिव्यू को रीट्वीट करते हुए कई कई सारे ट्वीट्स कर अपनी भड़ास निकाली है। यामी ने इस रिव्यू को बेहद ही अपमानजनक बताया है।

नई दिल्ली। अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। जिसके बाद फिल्म को लेकर कई तरह के रिव्यू भी सामने आने लगे है'। इनमें से एक रिव्यू ऐसा है, जिसने यामी गौतम को आगबबूला कर दिया है। रिव्यू में लिखी गयी एक लाइन पर सवाल उठाते हुए  एक्ट्रेस ने कई सारे ट्वीट्स के जरिए अपनी बात कही। यामी ने इस लाइन को बेहद अपमानजनक बताया। 

एक न्यूज पोर्टल ने 'दसवीं' में यामी के परफॉर्मेंस को लेकर ऐसा रिव्यू दिया है, जो उनके अब तक करियर में दिए गए सभी परफॉर्मेंसेज पर सवाल खड़ा करता है। इस पोर्टल ने कहा है कि यामी गौतम हिंदी फिल्म में अब सिर्फ एक डेड गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन उनकी जुझारू मुस्कान दोहराई जा रही है। इस रिव्यू को रिट्वीट करते हुए यामी ने लिखा, ‘इससे पहले में कुछ कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को प्रगति के तौर पर लेती हूं, लेकिन जब एक निश्चित प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो मुझे लगा कि इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी है।'

jagran

यामी ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मेरी रीसेंट फिल्मों और परफॉर्मेंसेज में अ थर्सडे, बाला, उरी जैसी फिल्में शामिल हैं, लेकिन फिर भी मेरे काम को यह रिव्यू मिला। यह बहुत ही अपमानजनक है। किसी को भी बार-बार अपनी काबिलियत साबित करने में सालों की मेहनत लगती है, खासतौर पर जब कोई मेरी तरह सेल्फ मेड ऐक्टर हो। लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टल्स से ये बात सामने आ जाती हैं।'

यामी ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'यह दिल दुखाने वाला है, क्योंकि मैं कभी इस पोर्टल पर भरोसा करती थी पर लंबे वक्त से मैं इसे फॉलो नहीं कर रही। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आगे से मेरे परफॉर्मेंस का रिव्यू न करें। मुझे इससे ग्रेस मिलेगा और यह कम दर्दनाक होगा।'

आपको बता दें कि यामी ने फिल्म 'दसवीं' में एक पुलिस आधिकारी का किरदार अदा किया है। जबकि अभिषेक बच्चन एक अनपढ़ राजनेता बने हैं और निमरत कौर उनकी पत्नी बिमला देवी के रोल में हैं।