राजस्थान में पारा 44 के पार, दस जिलों में हीट वेव का अलर्ट

 

राजस्थान में पारा 44 के पार, दस जिलों में हीट वेव का अलर्ट। फाइल फोटो

Rajasthan राजस्थान में सोमवार को श्रीगंगानगर जिले में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। धौलपुर में भी 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है। बीकानेर बाड़मेर व चूरू में 44 जैसलमेर में 44.3 जयपुर में 41.5 जोधपुर में 41 डिग्री सेल्सियम तापमान दर्ज किया गया है।

जयपुर,  संवाददाता। राजस्था में तेज गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 33 में से 10 जिलों में लू (हीट वेव) चलने का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। धौलपुर में भी 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है। बीकानेर, बाड़मेर व चूरू में 44, जैसलमेर में 44.3, जयपुर में 41.5, जोधपुर में 41 डिग्री सेल्सियम तापमान दर्ज किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इन जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में मंगलवार तक लू चल सकती है। इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर और चूरू जिले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन तक गर्मी का प्रकोप तेज रहेगा। उधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की मांग बढ़ने लगी है। पानी की आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने टैंकरों से आपूर्ति करना शुरू किया है। पाली और भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों में रेल से पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

गौरतलब है कि उत्तर भारत में शुष्क मौसम के चलते गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। दिल्ली और पंजाब के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। दिल्ली में रविवार को भी लू और तेज धूप से राहत नहीं मिली। भीषण गर्मी अब दिल्ली वासियों के लिए आफत बन गई है। दोपहर में तो घर से निकलना दुश्वार हो गया है। चिंता की बात यह भी कि गर्मी हर दिन बीते दिन का रिकार्ड तोड़ती नजर आती है। इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात को मंडी, कुल्लू और शिमला जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर धूप खिली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 अप्रैल से बारिश की संभावना जताई है।