दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान मास्क न लगाने पर क्या देना होगा 200 रुपये जुर्माना? जानिये- क्या कहता है DMRC

 

दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान यात्री फेस मास्क लगाएं या नहीं? पढ़िये- क्या कहना है DMRC का

Delhi Metro News भारत समेत पूरी दुनिया से कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से गया नहीं है ऐसे में दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान डीएमआरसी की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के दौरान अगर आप मास्क नहीं लगाते हैं तो दिल्ली मेट्रो रेल निगम 200 रुपये का चालानव नहीं वसूलेगा। बावजूद इसके मेट्रो ट्रेन में यात्रियों से डीएमआरसी की ओर से एनाउंसमेंट के जरिये लगातार अपील की जा रही है कि मास्क जरूर लगाए। दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से इस तरह का आदेश आया था कि दिल्ली में मास्क नहीं लगाने वालों से किसी तरह का जुर्माना नहीं लिया जाएगा और न ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दिल्ली मेट्रो के यात्री लगातार इंटरनेट मीडिया पर सवाल पूछ रहे थे कि क्या यात्रा के दौरान मास्क लगाना होगा या नहीं? यात्री ऐसे इंटरनेट मीड‍िया मसलन ट्वीटर पर डीएमआरसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पूछ रहे थे। वहीं, डीडीएमए के आदेश पर डीएमआरसी ने कहा है क‍ि दिल्ली मेट्रो में मास्‍क लगाना चाह‍िए क्‍योंकि यह स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए उचित उपाय है। वहीं, डीएमआरसी की ओर से यह भी कहा गया  है कि अगर यात्री मास्‍क लगाकर  यात्रा कर रहे हैं तो उनसे किसी तरह का जुर्माना नहीं ल‍िया जाएगा।

यात्री जरूर मानें डीएमआरसी की सलाह

गौरतलब है कि चीन में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट कहर बरपा रहे हैं तो खासतौर से XE और कप्पा वैरिएंट के चलते करोड़ों लोग लाकडाउन के घेरे में हैं। इस बीच डीएमआरसी की ओर से मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने का प्रविधान तो खत्म कर दिया गया है, लेकिन कोरोना के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है। डीएमआरसी की ओर से अपने लाखों यात्रियों से ट्वीटर के जरिये कहा गया है क‍ि कोव‍िड-19 संबंधी नियमों के तहत कोव‍िड उच‍ित व्यवहार को अपनाना चाहिए। डीएमआरसी की ओर से अपील की जा रही है कि सभी मेट्रो यात्री मास्क पहनें। इसके साथ ही हाथों को सेनेटाइज करते रहे। इसके अलावा, बीमारी पास नहीं आए  इसलिए  उच‍ित दूरी भी बनाकर रखे। दिल्ली मेट्रो ने अपनी सलाह में यह भी साफ क‍िया क‍ि अगर इनका पालन नहीं क‍िया जाता है तो जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। जो इससे पहले 200 रुपये था।

एनाउंसमेंट के जरिये की जा रही लोगों से अपील

बता दें कि कोरोना के खतरे और विस्तार के मद्देनजर डीएमआरसी की ओर से यात्र‍ियों के ल‍िए ट्रेनों में अनाउंसमेंट हो रही है। इसमें कहा जा रहा है कि मास्‍क लगाना अन‍िवार्य है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले 2 साल से मास्क नहीं लगाने, थूकने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर 200 रुपये जुर्माना लगाया जा रहा था, जिसे अब हटा लिया गया है।