Amarnath Yatra 2022 Registration Start 11 April 2022 देशभर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक की 446 शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है।जम्मू-कश्मीर में पंजाब नेशनल बैंक की 6 शाखाओं और जम्मू-कश्मीर बैंक की 10 शाखाओं में सुविधा मिलेगी।
जम्मू। दो वर्षों के अंतराल के बाद इस बार 30 जून से 11 अगस्त तक वार्षिक बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है। इससे अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। 43 दिनों की इस यात्रा के लिए 11 अप्रैल से देशभर में विभिन्न बैंकों की 446 शाखाओं में श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अमरनाथ श्रद्धालुओं को जम्मू-कश्मीर में पंजाब नेशनल बैंक की 6 शाखाओं और जम्मू-कश्मीर बैंक की 10 शाखाओं में सुविधा मिलेगी। यात्रा के दौरान जम्मू में 3000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ऑन स्पॉट पंजीकरण होगा।
30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए देश के 19 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के डाक्टरों की सूची भी गत दिनों जारी कर दी गई है। इससे अब श्रद्धालुओं द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 108 डाक्टरों की ड्यूटी लगी
अगर बात केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की करें तो विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 108 डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अस्पतालों, प्राइमरी चिकित्सा केंद्रों के 28 डाक्टरों के अलावा मेडिकल सुप्रिटेंडेंट व ब्लाक मेडिकल अधिकारियों के रूप में तैनात 80 डाक्टर भी शामिल हैं।
यहां यह बता दें कि अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। जिन राज्यों, प्रदेश गत सप्ताह
डाक्टरों की सूची जारी दी उनमें जम्मू-कश्मीर, अंडमान व निकोबार, अमस,
बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, महाराष्ट्र,
मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थन, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और
कर्नाटक शामिल हैं।