मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अप्रैल को जाएंगे समस्‍तीपुर, बाबा केवल स्‍थान पर दो साल बाद लगेगा मेला

 

समस्‍तीपुर ज‍िले में मोरवा प्रखंड के इन्द्रवारा जाएंगे मुख्‍यमंत्री।

Samastipur news निषादों की तीर्थस्थली बाबा केवल स्थान में मेला का करेंगे शुभारंभ पर्यटन विभाग के द्वारा बनाए गए भवन का भी करेंगे उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर समस्‍तीपुर में चल रही तैयारी ।

समस्तीपुर, सं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अप्रैल को मोरवा प्रखंड के इन्द्रवारा आएंगे। वे निषादों के सबसे बड़े तीर्थस्थल बाबा केवल स्थान में राजकीय मेला का शुभारंभ करेंगे । वहीं पर्यटन विभाग के द्वारा बनाए गए भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । सीएम के आने की अधिकारिक सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है । जानकारी के अनुसार मोरवा प्रखंड के बाबा केवल स्थान में रामनवमी के दिन यानि 10 अप्रैल को राजकीय मेला का शुभारंभ होगा । इस मेले में निषाद समाज के देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ।

कोरोना के कारण दो साल तक मेला नहीं लगा । लेकिन इस बार पूरे उत्साह के साथ मेला लगाने की तैयारी चल रही है । मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पिछले एक महीने से तैयारी की जा रही है । जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है । वहीं बिजली आपूर्ति निर्वाध रखने के लिए जर्जर तारों को बदला गया है। पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए नल जल के साथ ही कई जगहों पर चापाकल भी गाड़े गए हैं। मेला के दौरान टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति की जाएगी।

वहीं मंच, बैरिकेड‍िंग, हेलीपैड सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कदम उठाए गए हैं । जिलाधिकारी योगेन्द्र स‍िंह, पुलिस अधीक्षक हृदयकांत पिछले एक सप्ताह से लगातार मेला स्थल पर पहुंचकर लगातार तैयारियों की मानीटर‍िंग कर रहे हैं । मेला समिति के साथ बैठक कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर रहे हैं । जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज ने सीएम के द्वारा मेला का उद्घाटन किए जाने की पुष्टि की है । कहा है कि प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।