अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किया खुलासा, कहा- ‘मुझे हिंदी फिल्म का एक ऑफर मिला है’

 

Allu Arjun reveal about Bollywood debut. photo source @alluarjunonline instagram.

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज देश में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। अब उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने का ऑफर मिला है।

नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज देश में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म में उन्होंने पुष्पराज का लीड किरदार निभाया है और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दूध बेचने वाली साधारण लड़की का रोल प्ले किया है। ये फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। अब उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने का ऑफर मिला है।

'जल्द ही करूंगा हिंदी सिनेमा फिल्म' 

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 'मुझे हिंदी फिल्म का एक ऑफर मिला है लेकिन अभी दिलचस्प या रोमांचक कुछ भी सामने नहीं आया है। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही मैं हिंदी सिनेमा में फिल्म करूंगा। जब आप दूसरी इंडस्ट्री में काम करने के लिए आते हैं', 'तो आपको इसमें जोखिम उठाने के साथ-साथ सहास की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा, जब हम एक इंडस्ट्री में नायक की भूमिका में होते हैं, तो कोई हमारे पास फिल्म लेकर आता है। तो केवल नायक की भूमिका निभाने के ऑफर आते हैं।'

वहीं उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि, 'उन्हें फिल्मों में लीड अभिनेता के रोल के अलावा किसी और चीज में दिलचस्पी नहीं है। अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि, इतने बड़े स्टार को दूसरी भूमिका निभाने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि इससे फिल्म नुकसान होता है।'

कर चुके हैं इन सुपरहिट फिल्मों में काम

साउथ के फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन बन्नी, आर्या, देसमुडुरू, अला बैकुंठपुरमुलू जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं आपको बता दें कि साल 2020 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म बैकुंठपुरमुलू के हिंदी रीमेक को शहजादा के रूप में बनाया जा रहा है। फिल्म शहजादा में अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।