इन दो भारतीय बल्लेबाजों को अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए सिर्फ एक पारी बची है- सुनील गावस्कर

 

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज रहाणे व पुजारा (एपी फोटो)

सुनील गावस्कर ने कहा कि रहाणे और पुजारा पर पहले ही काफी दवाब था लेकिन अब पहली पारी में इस तरह से आउट होने के बाद उन दोनों पर काफी दवाब बढ़ गया है। अब इन दोनों के पास अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए सिर्फ एक पारी बचती है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। जोहानसबर्ग टेस्ट मैच से जब विराट कोहली बाहर हो गए तब इस टीम में सबसे अनुभवी दो ही बल्लेबाज बचे हैं जो हैं चेतेश्वर पुजार और अजिंक्य रहाणे। इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन पहली पारी में इन दोनों ने जिस तरह की पारी खेली वो शर्मनाक रही। पुजारा ने तो तीन रन बनाए भी, लेकिन रहाणे तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रहाणे और पुजारा की इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर सुनील गावस्कर खासे निराश नजर आए। सुनील गावस्कर ने कहा कि पुजारा और रहाणे के पास अब अपना करियर बचाने के लिए सिर्फ एक पारी और है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर 36 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पुजारा बल्लेबाजी करने आए और टीम का स्कोर जब 49 रन था तब अपना विकेट गंवा बैठे और सिर्फ 3 रन बनाए। वहीं 49 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट रहाणे के तौर पर गिरा जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 

सुनील गावस्कर ने इस मैच में कमेंट्री के दौरान कहा कि रहाणे और पुजारा पर पहले ही काफी दवाब था, लेकिन अब पहली पारी में इस तरह से आउट होने के बाद उन दोनों पर काफी दवाब बढ़ गया है। अब इन दोनों के पास अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए सिर्फ एक पारी बचती है। गावस्कर ने आगे कहा कि अब जोहानसबर्ग टेस्ट मैच की अगली पारी पर दोनों का टेस्ट करियर टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर भारत की दूसरी पारी होगी और जैसा कि लगता है होगी, इन दोनों बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होगी। आपको बता दें कि पुजारा एक बार फिर से शार्ट पिच गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं रहाणे पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गोल्डन डक का शिकार बने।