सुल्ली डील और बुल्ली बाई मामले में दिल्ली महिला आयोग सख्त, पुलिस की साइबर सेल को किया तलब

 

सुल्ली डील और बुल्ली बाई मामले में DCW चीफ स्वाती मालीवाल सख्त, पुलिस की साइबर सेल को किया तलब

दिल्ली में युवती की फोटो के साथ छेड़छाड़ के बाद उस पर अश्लील शब्द लिखकर ‘बुल्ली बाई’ एप पर अपलोड करने के मामले का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को तलब किया है।

नई दिल्ली,  संवाददाता। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को 'बुल्ली बाई' ऐप मामले में साइबर क्राइम सेल, दिल्ली पुलिस को समन जारी किया। आयोग के मुताबिक एक समुदाय विशेष की लड़कियों की तस्वीरों को उनकी सहमति के बिना आनलाइन मीडिया प्लेटफार्म 'गिटहब' पर अपलोड किया गया था। जिसे 'बुल्ली डील आफ द डे' के नाम से साझा किया जा रहा था। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते साल भी इस तरह का मामला उठा था लेकिन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई न किए जाने के कारण अब एक नया मामला सामने आया है।

आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस से मामले में गिरफ्तार लोगों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा आयोग ने दिल्ली पुलिस द्वारा इस तरह के आनलाइन मीडिया प्लेटफार्म पर भविष्य में इस तरह की अपमानजनक और अवैध सामग्री को अपलोड करने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को मामलें की पूरी जानकारी और की गई कार्रवाई की एक विस्तृत रिपोर्ट के साथ छह जनवरी को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट ने कर दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि पहले सुल्ली डील हुआ अब बुल्ली बाई। दोनो में मुस्लिम लड़कियों की आनलाइन बोली लगायी गयी। दिल्ली पुलिस अगर सुल्ली डील के दोषियों को अरेस्ट करके कड़ी सज़ा दिलाती तो आज बुल्ली बाई नही होता। आयोग ने साइबर सेल को कमीशन में पेश होकर यह बताने को कहा है कि दोनो केस में कितने लोग अरेस्ट हुए।

यह है मामला

दिल्ली में एक युवती की फोटो के साथ छेड़छाड़ के बाद उस पर अश्लील शब्द लिखकर ‘बुल्ली बाई’ एप पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। युवती ने शिकायत में बताया है कि अज्ञात लोगों के एक समूह ने ‘बुल्ली बाई’ एप पर उन्हें निशाना बनाया है। मामले में रविवार को युवती की ओर से शिकायत मिलने पर दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस के साइबर सेल ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता ने मामले की शिकायत ट्विटर पर पोस्ट की थी। पुलिस में शिकायत के बाद संबंधित एप डेवलपर ने वह फोटो व अश्लील शब्द वहां से हटा दी है। अब दिल्ली पुलिस की ओर से ट्विटर और एप डेवलपर के अधिकारियों को इस बाबत जानकारी देने को कहा गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।