राय ने ट्विटर पर कहा मेरी कोविड परीक्षण रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है। मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सावधानी के साथ आवश्यक कदम उठाएं।
नई दिल्ली, एएनआइ। देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इसी के बीच अब देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। राय का कोरोना परीक्षण पाजिटिव पाया गया है, यह जानकारी उन्होंने खुद दी है। राय ने ट्विटर पर कहा, "मेरी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है। मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सावधानी के साथ आवश्यक कदम उठाएं।"
बता दें कि भारत ने गुरुवार को 90,928 ताजा कोरोना मामलों और 325 मौतों की एक दिवसीय बढ़ोतरी दर्ज की है। दैनिक पाजिटिविटी दर 6.43% हो गई है। देश में सक्रिय केस 2,85,401 तक पहुंच गया, जबकि पिछले 24 घंटों में 19,206 रिकवरी दर्ज की गई है।