राजधानी के उच्च शिक्षण संस्थानों ने कोरोना से निपटने के लिए कसी कमर, पढ़िए क्या-क्या कदम उठाए

 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया 25 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलेगा।

सोमवार को ही संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आए। उच्च शिक्षण संस्थानों ने कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है। संक्रमण का फैलाव रोकने के मद्देनजर परिसर में पाबंदियां बढ़ा दी गई है। डीयू ने सोमवार से प्रयोगशालाएं भी बंद कर दी।

नई दिल्ली, संवाददाता। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को ही संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आए। उच्च शिक्षण संस्थानों ने कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है। संक्रमण का फैलाव रोकने के मद्देनजर परिसर में पाबंदियां बढ़ा दी गई है। डीयू ने सोमवार से प्रयोगशालाएं भी बंद कर दी। विज्ञान छात्रों के परिसर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। जामिया 25 बेड के कोविड केयर सेंटर बनाने में जुट गया है। जेएनयू ने परिसर में कफ्र्यू लगाने के साथ सेंट्रल लाइब्रेरी भी बंद कर दी है।

डीयू परिसर हुआ बंद

डीयू कुलसचिव विकास गुप्ता द्वारा जारी आदेश में कहा गया विभागों, कालेजों में बायोमैट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता खत्म की जाती है। कक्षाएं आनलाइन चलेंगी। अब तक विज्ञान वर्ग के छात्रों को प्रयोगशाला के प्रयोग की इजाजत थी। लेकिन अब चूंकि मामले बढ़ गए हैं इसलिए प्रयोगशालाओं को भी बंद किया जाता है। पठन-पाठन के संबंध में विज्ञान छात्रों को परिसर आने की छूट थी, जिसे सोमवार से ही बंद कर दिया गया।

डीयू प्रशासन आक्सीजन सिलेंडर, थर्मल स्कैनर, आक्सीमीटर आदि की व्यवस्था में जुट गया है। डीयू हेल्थ सेंटर ने ओमिक्रोन पर विस्तार से दिशानिर्देश भी जारी किया है। वहीं आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों ने डीयू खोलने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया है। छात्रों ने कहा कि यह प्रदर्शन का उचित समय नहीं। छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीयू कुलपति प्रो. योगेश ¨सह को ज्ञापन भी सौंपा।

जामिया बनाएगा कोविड केयर सेंटर

जामिया 25 बेड का कोविड सेंटर भी शुरू करेगा। कोविड सेंटर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। बकौल कुलपति, दो कोविड सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए स्थान का चयन भी किया जा चुका है। आवश्यकता पड़ने पर डा. एमए अंसारी स्वास्थ्य केन्द्र को भी कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाएगा। जामिया कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने बताया कि बिना मास्क पहने किसी को परिसर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। कक्षाएं आनलाइन ही चल रहीं हैं। जब तक कोई शिक्षक किसी छात्र को नहीं बुलाएगा, छात्र को परिसर आने की मनाही होगी। नवाब मंसूर अली खान स्पोर्टस कांप्लेक्स बंद कर दिया गया है।

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। सेंट्रल लाइब्रेरी भी बंद कर दी गई है। परिसर स्थित दुकानें सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगी। जेएनयू ने छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रविधानों और आइपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जेएनयू परिसर में अब तक कोविड केयर सेंटर शुरू नहीं हो पाने से शिक्षक परेशान है। प्रो. मौसमी बसु ने कहा कि कोविड केयर सेंटर का मामला अदालत की दहलीज तक पहुंचा, लेकिन अभी तक परिसर में सेंटर नहीं शुरू हो पाया है।