कोरोना संक्रमित डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से मिले स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

 

कोरोना संक्रमित डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से मिले स्वास्थ्य मंत्री मांडविया। (फोटो-एएनआइ)

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रहे से हैं। आज एक दिन में ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 90 हजार 928 मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। आज एक दिन में ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 90 हजार 928 मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 58 हजार 097 ममाले सामने आए थे। देश में एक्टिव केस बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गया है। मरने वालों की कुल संख्या चार लाख 82 हजार 876 हो गई है। कुल अब तक तीन करोड़ 51 लाख नौ हजार 286 मामले सामने आ गए हैं। यहां पढ़ें कोरोना महामारी से जुड़ा हर छोटा बड़ा अपडेट। 

घबराएं नहीं यह हल्का संक्रमण है, लेकिन सतर्क रहें : रणदीप गुलेरिया

एम्स निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मास्क लगाना, हाथ धोना, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और टीकाकरण सहित कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करना महत्वपूर्ण है। घबराएं नहीं यह हल्का संक्रमण है, लेकिन सतर्क रहें।

कोरोना संक्रमित डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मुलाकात की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स दिल्ली कोरोना संक्रमित डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'कोविड मरीजों की सेवा करते हुए हमारे कई डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स भी कोविड से ग्रस्त हुए हैं। मैंने आज यहां एम्स में कोविड से ग्रस्त डाक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे कोरोना को लेकर सावधानी का पालन करें, क्योंकि देश में मामले बढ़ रहे हैं।'

केरल में ओमिक्रोन के 50 और मामलों की पुष्टि

केरल में ओमिक्रोन के 50 और मामलों की पुष्टि हुई। 45 कम जोखिम वाले देशों से और 5 उच्च जोखिम वाले देशों से से आए लोग संक्रमित मिले हैं। कांटैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में ओमिक्रोन के मामले अब 280 हो गए हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, 'अस्पतालों में कोविड के 2,075 मरीज भर्ती हैं। कुल 403 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। पाजिटिविटी रेट 23.17 फीसद और मृत्यु दर 1.18 फीसद है। अंतरराज्यीय सीमा की आवाजाही के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य है। अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। पाबंदियां बढाएंगे। कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या बढ़कर 14,022 और सक्रिय मामलों की संख्या 33,042 हो गई है। मैं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लूंगी।'

इटली से पंजाब पहुंचे विमान में 125 यात्री मिले संक्रमित 

इटली के मिलान से अमृतसर पहुंची एक चार्टर्ड फ्लाइट में 179 यात्री थे। इनमें से 160 लोगों का टेस्ट किया गया और 125 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। कुछ लोगों को यही क्वारंटाइन किया गया है। बाकि मरीजों को उनके जिलों में क्वारंटाइन किया जाएगा, जिसके लिए टीम काम कर रही है। अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने यह जानकारी दी है। 

महाराष्ट्र में फिलहाल लाकडाउन नहीं

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि अगर मेडिकल आक्सीजन की मांग 800 मीट्रिक टन / दिन से अधिक हो जाती है, तो लाकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा। विभाग ने आगे कहा कि अस्पतालों में 40 प्रतिशत से अधिक ​​बेड अगर कोरोना के मरीजों से भर जाते हैं, तो लाकडाउन प्रतिबंधों पर विचार किया जाएगा।

दिल्ली में आज 14 हजार मामले आ सकते हैं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 14 हजार मामले सामने आ सकते हैं और डेली पाजिटिविटी रेट लगभग 14 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। एक दिन पहले 10,665 नए मामले सामने आए थे।

ओमिक्रोन वैरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 495 मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में गुरुवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 495 मामले सामने आए। देश में नए वैरिएंट के कुल मामले 2,630 हो गए हैं। महाराष्ट्र में इसके सबसे अधिक 797 मामले हैं। इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले हैं।