मुजफ्फरनगर बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता के बालों में हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा थूकने का मामला देशभर में सुर्खियां बन गया है। देर रात मंसूरपुर पुलिस ने महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर । एक दिन पहले जावेद हबीब का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक महिला के बाल संवारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बाल संवारते हुए जावेद हबीब उस महिला के बालों पर थूक देते हैं। साथ ही कहते है कि मेरे थूक में जान है। महिला ने इस हरकत पर आपत्ति ली। मामले में जावेद हबीब के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है। इंदौर में इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस हेयर स्टाइलिस्ट के नाम से चल रहे सभी सैलूनों को बंद करने की चेतावनी दे दी।मालूम हो कि शहर में जावेद हबीब के नाम से पांच से ज्यादा सैलून या ब्यूटी पार्लर चल रहे हैं। बाल संवारने का डेमोस्ट्रेशन देते वक्त महिला के सिर पर थूकने वाले हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ इंदौर में राजनीतिक गुस्सा फुटने लगा है। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहर में इस हेयर स्टाइलिस्ट के नाम से चल रहे सभी सैलूनों को बंद करने की चेतावनी दे दी थी। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर यह चेतावनी दी।
जानकारी हो कि इनमें से कुछ सीधे जावेद हबीब से फ्रेंचाइजी लेकर जुड़े हैं जबकि कुछ हेयर स्टाइलिस्ट हबीब से ट्रेनिंग लेकर उसके नाम से काम कर रहे हैं। विधायक विजयवर्गीय ने कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और नगर निगम आयुक्त को वीडियो से संदेश दिया है कि 48 घंटे में जावेद हबीब के सभी पार्लर बंद नहीं करवाए गए तो उनके कार्यकर्ता शहर में चल रहे ऐसे पार्लर और सैलून बंद करवाने के लिए निकलेंगे।
जावेद हबीब प्रकरणः
मालूम हो कि मुजफ्फरनगर बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता के बालों में हेयर
ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा थूकने का मामला देशभर में सुर्खियां बन गया है।
देर रात मंसूरपुर पुलिस ने महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है। पुलिस आज घटनास्थल किंग्स विला होटल पहुंचकर जांच करेगी।
पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज करने की भी तैयारी कर ली है। पुलिस
वीडियो का भी परीक्षण करने में जुटी है।