जावेद हबीब की बीती तीन जनवरी को कार्यशाला में मसखरी अब उनको काफी भारी पड़ रही है। भले ही जावेद हबीब ने बागपत के बड़ौत की महिला से तहेदिल से माफी मांग ली है लेकिन उनके खिलाफ मुजफ्फरनगर में केस दर्ज किया गया है।
लखनऊ। विख्यात हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की बीती तीन जनवरी को कार्यशाला में मसखरी अब उनको काफी भारी पड़ रही है। भले ही जावेद हबीब ने बागपत के बड़ौत की महिला से तहेदिल से माफी मांग ली है, लेकिन उनके खिलाफ मुजफ्फरनगर में केस दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लेकर जावेद हबीब के खिलाफ दिल्ली तथा मुजफफरनगर पुलिस को पत्र भेजकर जावेद हबीब को तलब किया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि जावेद हबीब की महिला के साथ हरकत को लेकर हम लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस दोनों को पत्र लिखा है। मैंने उन्हें समन भी किया है, मैं निजी तौर पर भी उनसे पूछना चाहूंगी। मैं ये भी पूछना चाहूंगा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्या किया है। रेखा शर्मा ने कहा कि मैंने वीडियो देखा, कोई इंसान ऐसी ज़ुर्रत नहीं कर सकता की दूसरे इंसान पर थूके। आप अपने छात्रों को सीखा रहे हैं कि पानी नहीं मिलता तो आप थूक सकते हैं, सोच सकते हैं कि इससे समाज में किस तरह की अराजकता फैलेगी। हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा कि वह उस वीडियो की सत्यता की जांच करें। जिसमें जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेदवे हबीब एक महिला के बालों में थूकते हुए दिख रहे हैं। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके। महिला आयोग के मुताबिक यह घटना केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है। आयोग ने जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजा है।
इससे पहले जावेद हबीब ने कहा कि मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं, यह सब पेशेवर कार्यशालाएं हैं। जिसमें जैसे कि हमारे पेशे के लोग इसमें भाग लेते हैं। जब यह सत्र बहुत लंबे हो जाते हैं, तो हमें उन्हें हास्यप्रद बनाना होता है। यदि आप आहत हैं, तो मैं अपने दिल की गहराई से माफी मांगता हूं। अगर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को इस विधा से शिक्षित करना है, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।
तीन जनवरी का मामला
वायरल वीडियो में जावेद हबीब जिस महिला के बालों में थूक रहे हैं, वो बागपत जिला अंतर्गत बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता हैं जो वंशिका ब्यूटी पार्लर की संचालिका हैं। जब पूजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो लोग उन्हें आमंत्रित करने आए थे। उनके बुलाने पर वो अपने पति संजीव गुप्ता के साथ तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किंग विला होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं। साबुन निर्माता कंपनी के कार्यक्रम प्रायोजित कार्यक्रम में उन्हें स्टेज पर बुलाया गया। वहां जावेद हबीब ने उनके बालों में थूककर उनका अपमान किया, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पार्लर में पानी न हो तो थूक से काम चला सकते हैं। पूजा ने मौके पर ही प्रायोजक से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वापस लौटकर पूजा ने बड़ौत थाने में शिकायत करनी चाही तो पुलिस ने घटना मुजफ्फरनगर की बताकर उन्हें लौटा दिया। पूजा ने बताया कि उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की है। महिला ब्यूटिशियन की शिकायत पर जावेद हबीब के खिलाफ मुजफफरनगर के मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोविड महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। पूजा की तहरीर पर गुरुवार रात को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना अंतर्गत बेगराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सर्वेश कुमार दूसरी ओर गुरुवार शाम कांस्टेबल के साथ बड़ौत पहुंचे और पूजा गुप्ता से लिखित तहरीर ली। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रात में मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ 355 (अनादर करना), 504 (शांतिभंग की नीयत से जान बूझकर बेइज्जत करना), महामारी अधिनियम और 56 (आपदा प्रबंधन अधिनियम) संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया ह