मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा है। एक अच्छी बात ये कही जा रही है कि इस बार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को आक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है।
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। संक्रमण के मामलों की संख्या हर दूसरे दिन डबल हो रही हैं। देश के जाने-माने प्रतिष्ठित संस्थानों के डॉक्टर भी संक्रमण की इस बढ़ती दर को लेकर परेशान हैं। राज्य सरकारें भी संक्रमण को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रही है। मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा है। एक अच्छी बात ये कही जा रही है कि इस बार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को आक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉ.सुरेश कुमार ने बताया कि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं ये एक अलार्मिंग सिग्नल है। पिछली बार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में भी पिछले 3-4 दिन से मामले लगातार बढ़े हैं और ये संख्या पिछली बार से डबल भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि अभी हमारे अस्पताल में 11 मरीज़ भर्ती हैं जिसमें 4 मरीज़ों को वेंटिलेटर पर रखा गया है और 7 मरीज़ों का नॉर्मल इलाज़ चल रहा है। हमारे अस्पताल में स्टाफ के कुल 20 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसमें 11 डॉक्टर, 8 नर्सेस और 1 सफाई कर्मी शामिल है।
दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला पांच दिसंबर को आने के बाद से अब तक कुल 32,895 मामले आ चुके हैं। इस दौरान 10,063 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसमें से 26,155 मामले इस माह अब तक पांच दिन में ही आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 89,742 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 11.88 प्रतिशत सैंपल पाजिटिव पाए गए।
दो दिन में दोगुने से ज्यादा हो गए सक्रिय मरीज
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,889 से बढ़कर 23,307 हो गई है। तीन जनवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 10,986 थी। इसके बाद दो दिन में ही सक्रिय मरीज दोगुने से अधिक हो गए हैं।
24 घंटे में अस्पतालों में 47.26 प्रतिशत बढ़े मरीज
अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 531 से बढ़कर 782 हो गई है। इस वजह से 24 घंटे में अस्पतालों में 47.26 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं। अस्पतालों में भर्ती 69 मरीज कोरोना के संदिग्ध व 713 मरीज कोरोना पाजिटिव हैं। कोरोना संक्रमित 103 मरीज दिल्ली से बाहर के व 610 मरीज दिल्ली के हैं। अस्पतालों में भर्ती कोरोना के 551 मरीजों को हल्की बीमारी है। इस लिहाजा से अस्पतालों में भर्ती 77.27 प्रतिशत मरीजों को भी हल्की बीमारी है।
आक्सीजन सपोर्ट पर हैं 144 मरीज
अस्पतालों में अभी 144 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक दिन पहले 168 मरीज आक्सीजन सपोर्ट थे। लिहाजा अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या कम हुई है जिन्हें आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, लेकिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती मरीजों की संख्या 14 से बढ़कर 22 हो गई है। 377 मरीज कोविड केयर सेंटर व 11,551 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
एक दिन में बने 1006 नए कंटेनमेंट जोन
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के एक दिन में 1006 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 2902 से बढ़कर 3908 हो गई है।