अलीगढ़ के सार्वजनिक शौचालयों में लगाए क्‍यूआर कोड, फिर दौड़ी स्‍वच्‍छता की रेल

 

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

शहर में सार्वजनिक शौचालयों के हालात अब सुधरने लगे हैं। नगर निगम ने ऐसे सभी शौचालयों पर कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। ये कर्मचारी शौचालयाें की साफ-सफाई रखरखाव करते हैं। ये व्यवस्थाएं लोगों के फीडबैक मिलने के बाद बेहतर की गई हैं।

अलीगढ़,  संवाददाता। शहर में सार्वजनिक शौचालयों के हालात अब सुधरने लगे हैं। नगर निगम ने ऐसे सभी शौचालयों पर कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। ये कर्मचारी शौचालयाें की साफ-सफाई, रखरखाव करते हैं। ये व्यवस्थाएं लोगों के फीडबैक मिलने के बाद बेहतर की गई हैं। बीते साल नगर निगम ने आम व्यक्तियों की प्रतिक्रिया के आधार पर शौचालयों की व्यवस्थाएं सुधारने का निर्णय लिया था।फीडबैक में लोगों ने कई शौचालयों का जिक्र कर व्यवस्था बदहाल बताई। तब बताए गए शौचालयों की व्यवस्थाएं सुधारी गई थीं।नगर निगम ने प्रत्येक सार्वजनिक शौचालय में क्यूआर कोड चस्पा कराए। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन संबंधित शौचालय के बारे में फीडबैक दे सके। फीडबैक के आधार पर कार्रवाई की गई।

नगर आयुक्‍त ने की खास अपील

नगर आयुक्त गौरांग राठी का कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में शौचालयों में क्यूआर कोड लगाए गए थे। शौचालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की यह पहल थी। लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई थी कि शौचालयों का उपयोग करें तो वहां बिजली, पानी, साबुन की उपलब्धता, साफ-सफाई से संबंधित फीडबैक क्यूआर कोड के जरिए नगर निगम को दें। इसका लाभ भी मिला। फीडबैक मिलने पर संबंधित शौचालय पर व्यवस्था ठीक कराई गई। शौचालय में तैनात कर्मचारियों को नियमित साफ-सफाई करने के सख्त निर्देश दिए गए। इस पहल से नगर निगम को व्यवस्थाएं और बेहतर करने में सहयोग मिला। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एक टीमों के भी मौके पर भेजा गया। औचक निरीक्षण कराए गए। नए आधुनिक शौचालय बनें, कुछ और बनने हैं। पिंक टायलेट पर शहरवासी अच्छा फीडबैक दे रहे हैं।