समस्‍तीपुर में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर खुशबू और उपाध्यक्ष पद पर अंजना ने दर्ज की जीत

 

समाहरणालय में प्रवेश करती महिला जिला परिषद सदस्य। जागरण

 समाहरणालय मुख्य द्वार के सामने हुई जमकर आतिशबाजी जिला परिषद की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आधी आबादी का कब्जा जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष प्रेमलता नहीं बचा पाई अपनी कुर्सी उनके खेमे में छाई रही मायूसी।

समस्तीपुर, सं। जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए खुशबू कुमारी व उपाध्यक्ष के लिए अंजना कुमारी निर्वाचित हुई। अध्यक्ष के चुनाव के लिए खुशबू को 42, प्रेमलता को 6 व रीना राय को एक मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष के लिए अंजना कुमारी निर्वाचित हुई। उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अंजना को 25 व ठाकुर उदय शंकर को 24 मत मिले। जिला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 की जिला परिषद सदस्य रिंकी कुमारी उपस्थित रही। शपथ ग्रहण के बाद चुनाव का बहिष्कार कर परिसर से बाहर निकल गई। समाहरणालय सभा कक्ष में हुए मतदान के दौरान जिला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 की जिला परिषद सदस्य रिंकी कुमारी उपस्थित रही। शपथ ग्रहण के बाद चुनाव का बहिष्कार कर परिसर से बाहर निकल गई।

अध्यक्ष पद के लिए एक मतदान को रद घोषित किया गया। इसके पहले सभी जिला परिषद सदस्यों को सभा कक्ष में डीएम शशांक शुभंकर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके पर वरीय उप समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अमृता प्रीतम, जिला पंचायती राज अधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद राजनीतिक गलियारे में समीक्षा होती रही। गौरतलब है कि निर्वाचित अध्यक्ष को भाजपा का समर्थन प्राप्त था। इससे भाजपा समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा।

महिला जिला परिषद सदस्य ने मतदान से किया बहिष्कार 

जिला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 की जिला परिषद सदस्य रिंकी कुमारी ने कही कि चुनाव में धनतंत्र ने काम किया। लिहाजा चुनाव का उन्होंने बहिष्कार किया। धनतंत्र के आगे लोकतंत्र की पराजय हुई है। जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में धन बल का अनैतिक खेल लोकतांत्रिक संस्था के लिए बहुत ही घातक है। यह मतदाताओं और समाज के जन सेवा के मूल्यबोध पर हमला है। इसलिए जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर पंचायत संस्थाओं के संविधान प्रदत्त अधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। साथ ही अपने मतदाताओं के मान-सम्मान की रक्षा को लेकर कटिबद्ध हैं।