आर्य महिला पीजी कॉलेज वाराणसी में निकली टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती, 30 जनवरी तक करें आवेदन

 

उम्मीदवार एएमपीजीसी की वेबसाइट, ampgc.ac.in पर दिए गए लिंक से सभी पदों के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉलेज द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. AMPGC/1/2021-22/Teaching Non-Teaching Posts) के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 15 रिक्तियों और नॉन-टीचिंग के पदों की कुल 6 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से सम्बद्ध आर्य महिला पीजी कॉलेज (एएमपीजीसी), वाराणसी ने विभिन्न विषयों में टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कॉलेज द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. AMPGC/1/2021-22/Teaching & Non-Teaching Posts) के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 15 रिक्तियों और नॉन-टीचिंग के पदों की कुल 6 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। जिन विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियां निकाली गई हैं, उनमें दर्शनशास्त्र, संगीत गायन, प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति, अंग्रेजी, बीएड, बंगला, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र शामिल हैं। वहीं, नॉन-टीचिंग कटेगरी में लैब असिस्टेंट (गृह विज्ञान), असिस्टेंट यूडीसी, जूनियर असिस्टेंट एलडीसी और लैब अटेंडेंट के पद हैं।

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एएमपीजीसी, वाराणसी की आधिकारिक वेबसाइट, ampgc.ac.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक से टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिए गए डॉयरेक्ट लिंक से भी अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस अप्लीकेशन फॉर्म को उम्मीदवार पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स संलगन् करते हुए 30 जनवरी 2022 तक महाविद्यालय के कार्यालय में जमा कराएं। टीचिंग पदो के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 1000 रुपये का और नॉन-टीचिंग पदों के लिए 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी संलग्न करना होगा, जो कि महाविदयालय के नाम से देय होना चाहिए।

जानें योग्यता

विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित विषय में परास्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित विषय में नेट परीक्षा या समकक्ष योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।